Hindi News

indianarrative

Video- दुश्मनों से बचने की ट्रिक सीखनी है तो इस तितली से सीखो, इसकी कला देख कर दांतो तले उंगली दबा लोगे

photo courtesy Google

आपने अभी तक गिरगिट को रंग बदलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी तितली को ऐसा करते हुए देखा है?, आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तितली दिखाएंगे, जो छिपने के लिए सूखे पत्ते के रंग में खुद को ढाल लेती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप तितली (Butterfly) के छिपने की अदा को देख इंप्रेस हो जाओगे। इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया।

वायरल हो रही 14 सेकेंड की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सूखा पत्ता जमीन पर पड़ा हुआ है। एक शख्स उस पत्ते को छूता है तभी अचानक वो उड़ जाता है, पर ये क्या उड़ते ही वो पत्ता एक तितली में बदल जाता है। ये कोई जादू नहीं बल्कि तितली का नेचुरल Camouflage है, जिसका इस्तेमाल वो अपने आसपास के लोगों से छिपने के लिए कर रही है। Camouflage को क्रिप्टिक कलरेशन भी कहते है, ये एक ऐसी डिफेंस मैकेनिज्म या ट्रिक है जिसका इस्तेमाल पशु-पक्षी अपनी उपस्थिति को छुपाने के लिए करते है।

 

Camouflage ट्रिक का इस्तेमाल करते हुए तितली पत्ते जैसा बनकर अपनी जान बचाने की कोशिश करती है। वायरल हो रहे इस वीडियो को बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है। लोग ना सिर्फ इस वीडियो क्लिप को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे है।