भारतीय टीम इंग्लैंड में है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइऩल खेलना है। फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम सामने होगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट के जानकार अपनी-अपनी राय दें रहे हैं। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ का मानना है कि भारतीय टीम भले ही नंबर वन टीम है लेकिन उसे न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट खेलेंगी। इस मैच में माहौल कुछ अलग होगा। गुंडप्पा विश्वनाथ ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय गेंदबाजों और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो के बीच होगा। भारत की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है। शमी, बुमराह, सिराज और इशांत सभी अच्छी लय में हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार काम किया। मुझे विश्वास है कि फाइनल में वो विराट कोहली के लिए एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार गेंदबाज करते हुए 13 विकेट लिए थे और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
विश्वनाथ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत को अपनी पसंदीदा टीम बताया। उन्होंने कहा कि भारत ने घर और बाहर दोनों जगह जीत दर्ज की। इसी वजह से भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी रहेगा और यह रोमांचक मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से भारत का आत्मविश्वास बढ़ा होगा और वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में दमदार प्रदर्शन करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद न्यूजीलैंड भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के बायो-बबल में शामिल हो जाएगा। न्यूजीलैंड 10 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेलेगा। वहीं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। बता दें कि 3 जून को साउथम्पटन पहुंची थी। तीन दिन का क्वारंटाइन का समय गुजारने के बाद टीम इंडिया ने 18 जून से शुरू होने वाले फाइनल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।