Hindi News

indianarrative

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज को प्लेइंग XI में मिल सकता है मौका, ये दिग्गज होगा बाहर!

WTC फाइनल

इंग्लैंड के साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइल खेला जाएगा। न्यूजीलैंड से भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोरोना के कारण टीम बायो बबल में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब एक सप्ताह का समय बचा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को छोटे छोटे ग्रुप में प्रैक्टिस की इजाजत मिल गई है। मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के प्लेइंग इलेवन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद सिराज को ईशांत शर्मा की जगह प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। लेकिन यह एक कठिन निर्णय हो सकता है। अगस्त 2019 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद यह पहली बार है कि ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह सभी चयन के लिए उपलब्ध हैं। हालिया वर्षों में विदेशों में भारत की सफलता के पीछे इन तीनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईशांत शर्मा को इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। लेकिन टीम प्रबंधन ईशांत की बढ़ती उम्र को लेकर सावधान है। ईशांत इंग्लैंड दौरे के दौरान 33 साल के हो जाएंगे। ईशांत ने टखने की चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए टीम में वापसी की थी। साथ ही टीम मैनेजमेंट को ईशांत के लंबे स्पेल को लेकर दुविधा में है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सिराज की तरफ देख रही है जो फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

ईशांत शर्मा के बाहर होने की एक और वजह रवींद्र जडेजा का भी फिट होना है। रवींद्र जडेजा ने पिछले दो सालों में गेंद के साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जडेजा को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड का मौसम में ठंडक है ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। भारतीय टीम यदि सिराज को मौका देती है तो इशांत का बाहर बैठना तय है। पेसर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन रही है। बुमराह अपने सटीक यॉकर से कीवी बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं।