Hindi News

indianarrative

EURO 2020: आज से शुरू हो रहा है ‘मिनी वर्ल्ड कप’, रोनाल्डो लगाएंगे रिकॉर्ड्स का अंबार, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी दिलचस्प बातें

EURO 2020

आज मिनी वर्ल्ड कप यानी यूरो कप खेला जाएगा। कोरोना के चलते इसके आयोजन को एक साल के लिए टाल दिया गया। हालांकि अभी को कोरोना के चलते यूरो का आयोजन कई देशों में किया जा रहा है। आज रोम में इसती शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में इटली औऱ तुर्की आमने-सामने होगी।  यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे रोम के ऐतिहासिक ओलंपिक स्टेडियम में होगा। फिलहाल, इटली में कोरोना वायरस काबू में है। ऐसे में स्टेडियम में फैंस को आने की इजाजत होगी, लेकिन संख्या सीमित रहेगी। जानकारी के मुताबिक, इस मैच के लिए स्टेडियम में 20 फीसदी दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है।

एहतियात के तौर पर टूर्नामेंट के 60 साल के इतिहास में पहली बार मुकाबले 11 अलग-अलग शहरों में होंगे। कई लोगों के मन में यह सवाल भी है कि जब टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में हो रहा, तो इसे यूरो 2020 क्यों कहा जा रहा है। इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है। दरअसल, 1960 में यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप का आगाज हुआ था। 2020 में यह टूर्नामेंट अपने 60 साल साल पूरे करने वाला था। यूईएफए ने जश्न मनाने की सारी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन कोरोना के चलते जश्न की तैयारी धरी की धरी रह गई। ऐसे में संगठन ने 60 साल वाला जश्न मनाने के लिए 2021 में होने वाली चैम्पियनशिप को भी यूरो 2020 का ही नाम दिया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सक्रिय खिलाड़ियों में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है। वहीं दुनिया में वह इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। वह अब तक 104 गोल कर चुके हैं। उनसे आगे बस इरान के अली देई हैं जिनके नाम 109 गोल हैं। यूरो 2020 में छह गोल करके वह दुनिया के सबसे कामयाब फुटबॉलर बन जाएंगे। यूएफा चैंपियनशिप में रोनाल्डो ने अपना पहला गोल 2004 में दागा था। तबसे अब तक वह पुर्तगाल के लिए नौ गौल दागे हैं। वह फिलहाल फ्रांस के माइकल प्लातिनी की बराबरी पर है। यूरो चैंपियनशिप में सबसे कामयाब स्ट्राइकर बनने के लिए उन्हें इस समय केवल एक ही गोल की जरूरत है। वह इस बार यूरो में खाता खोलते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे

यूरो 2020 में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी गियानलुगी बफन के नाम हैं जिन्होंने 58 मैच खेले हैं। वहीं रोनाल्डो ने 56 मैच खेले हैं और वह तीन मैच खेलकर यूरो में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें अलग-अलग 6 ग्रुप में बांटा गया है। पुर्तगाल अपना खिताब बचाने उतरेगी। उसे ग्रुप-एफ में रखा गया है। फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस भी इसी ग्रुप में है। राउंड ऑफ 26 जून से शुरू होगा। इसके लिए 16 के लिए क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की मेजबानी भी अलग-अलग शहर करेंगे। ग्रुप-ए के मैच रोम और बाकू में होंगे। ग्रुप-बी के सेंट पीटर्सबर्ग और कोपनहेगन, ग्रुप-सी के मैच बुखारेस्ट और एम्सटर्डम में खेले जाएंगे। इसके अलावा लंदन, ग्लास्गो में ग्रुप डी, सेविला और सेंट पीटर्सबर्ग में ग्रुप-ई के मैच होंगे। म्यूनिख और बुडापेस्ट में ग्रुप-ए में शामिल टीमें अपने मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होगा।