पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा हादसा हो गया है। पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच मुकाबले में ये एक्सिडेंट हुआ है। जिसे देखकर धोनी टेंशन में आ सकते हैं। जो तस्वीर सामने आई है वो चेन्नई सुपर किंग के कप्तान धोनी को विचलित कर सकती हैं। दरअसल, ये मैच एक भयंकर एक्सीडेंट का गवाह बना। ये एक्सीडेंट फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plesis) और मोहम्म्द हसनैन के बीच हुआ। पेशावर जाल्मी की पारी जारी थी।
फाफ डु प्लेसी और मोहम्म्द हसनैन दोनों क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे। पेशावर की पारी का 7वां ओवर चल रहा था और उन्होंने 2 विकेट पर 26 रन बना लिए थे। लेकिन इसी ओवर में एक ऐसी घटना घट गई, जिसके बाद खिलाड़ी को मैदान से सीधा अस्पताल जाना पड़ गया।
दरअसल, हुआ ये कि 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज ने एक शॉट खेला। गेंद सीधा सीमा रेखा यानी बाउंड्री की ओर जाती दिखी। उस गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने की कोशिश में फाफ डुप्लेसी और मोहम्म्द हसनैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में हसनैन को तो कुछ नहीं हुआ पर फाफ डुप्लेसी को गंभीर चोट आई। इस भिड़ंत के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। उसके बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सीधा अस्पताल पहुंचाया गया।
खैर, घटना पाकिस्तान सुपर लीग में घटी है। पर नींद धोनी की भी उड़ी है। नजरें उनकी भी फाफ डु प्लेसी के चोट पर होगी। अरे भाई डुप्लेसी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का जो हिस्सा है। और फिर IPL 2021 के बचे मुकाबले भी तो UAE में खेले जाने हैं। उस सूरत में इनफॉर्म डुप्लेसी की अहमियत तो बढ़ ही जाती है। ऐसे में धोनी भला उनकी चोट से बेचैन क्यों न हो। खैर, अच्छी बात ये है कि IPL के शुरू होने में अभी वक्त है। मतलब अगर चोट ज्यादा सीरियस हुई तो भी सितंबर तक डुप्लेसी के फिट होने के आसार रहेंगे।