Hindi News

indianarrative

तमिलनाडु में सियासी घमासान- AIADMK ने शशिकला के साथ बातचीत करने वाले 16 नेताओं को पार्टी से निकाला

AIADMK ने शशिकला के साथ बातचीत करने वाले 16 नेताओं को पार्टी से निकाला

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी AIADMK ने सोमवार को पार्टी के 16 पदाधिकारियों को पार्टी की पूर्व नेता वीके शशिकला के साथ बातचीत करने पर निष्कासित कर दिया है। अन्नाद्रमुक ने प्रवक्ता वी पुगाझेंदी को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

एआईएडीएमके ने एक बयान में वीके शशिकला की पार्टी कैडर के साथ फोन पर हुई बातचीत को नाटक करार दिया और कहा कि पार्टी एक परिवार की इच्छाओं के लिए खुद को कभी नष्ट नहीं करेगी। इससे पहले 4 जून को एआईएडीएमके के शीर्ष नेता के पलानीस्वामी ने कहा था कि वीके शशिकला और उनके परिवार को लेकर प्राटी का रूख स्पष्ट है। उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के संयोजक ओ पनीरसेल्वम से मतभेद होने के दावों का भी खंडन किया था।

 

पार्टी के सह संयोजक पलानीस्वामी ने ऑडियो क्लीप (जिसमे शशिकला ने संकेत दिया है कि वो एआईएडीएमके पर नियंत्रण की कोशिश करेंगी) जारी कर भ्रम पैदा करने की कथित कोशिश को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पार्टी सहयोगी ओ पनीरसेल्वम से कोई मतभेद नहीं है। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि शशिकला एआईएडीएमके की सदस्य नहीं हैं और उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैंने खुद  और एआईएडीएमके के उप संयोजक केपी मुनुस्वामी ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है।  पलानीस्वामी ने कहा कि पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और सभी स्तर के कार्यकर्ताओं की एक राय है कि शशिकला और उनके परिवार के लिए एआईएडीएमके में कोई जगह नहीं है। शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता जे जयललिता की करीबी सहयोगी और सहेली हैं।