कोरोना के कारण पाकिस्तान सुपर लीग यूएई में खेला जा रहा है। लीग अपने रोमंच पर है। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद में लड़ रहे हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के होने वाले दामाद से जुड़ा है। दरअसल शहीन अफरीदी मैच में सरफराज अहमद से भीड़ गए। इस मैच में सरफराज क्वेटा के कप्तान थे और शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद जी यानी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) लाहौर कलंदर्स के फ्रंटलाइन गेंदबाज थे।
मुकाबले में तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 18 रन से हरा दिया। लेकिन, उससे पहले जो मैदान पर सरेआम हुआ, जिसकी एक एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई, वो हैरान करने वाली रही। सरफराज और शाहीन आपस में उलझते दिखे। वो तो भला हो सरफराज के बैटिंग पार्टनर हसन खान और लाहौर कलंदर्स के बाकी खिलाड़ियों का जिन्होंने इस मामले में दखल देकर दोनों को एक दूसरे से अलग किया।
An exchange of words between @SarfarazA_54 and @iShaheenAfridi
Who do you think, was at the wrong side? 🤔#MatchDikhao #Sarfaraz #ShaheenAfridi #LQvQG #PSL6pic.twitter.com/iNbyN0d8wz
— Cricset.pk (@cricsetpk) June 15, 2021
घटना पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के इनिंग के 19वें ओवर की है। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर फेंकी, जो कि सीधा स्ट्राइक पर खड़े सरफराज अहमद के हेलमेट पर जाकर लगी। बॉल को तो अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया। पर इसने सरफराज को शाहीन पर जुबानी हमला करने का मौका दे दिया। सरफराज ने कुछ ऐसा कहा जिससे शाहीन गुस्से में उनकी तरफ बढ़े और जुबानी जंग में उलझ पड़े। मामला तूल ने पकड़े इसे देखते हुए सरफराज के बैटिंग पार्टनर हसन खान और अंपायर अलीम डार ने दोनों को एक दूसरे से अलग किया। जब इतने से भी बात नहीं बनीं तो लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ियों को भी बीच बचाव के लिए कूदना पड़ा। गुस्सा इतना ज्यादा था कि दूर होने के बाद भी सरफराज और शाहीन एक दूसरे से बहस करते देखे गए।