देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज विवाटेक इवेंट के पांचवें संस्करण को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। इस इवेंट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ओर विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे। इनके अलावा, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रेड स्मिथ समेत कॉर्पोरेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी इवेंट का हिस्सा बनेगी।
Tomorrow evening will be addressing @VivaTech via video conferencing. Through this forum, will be speaking about India’s strides in the world of tech and start-ups. https://t.co/3Z4zBftiPf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2021
पीएमओ के मुताबिक विवाटेक समारोह का आयोजन टेक्नोलॉजी इनोवेशन और स्टार्टअप इको सिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाता है। इस आयोजन में प्रदर्शनियां, पुरस्कार, पैनल चर्चा और स्टार्टअप प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं। आपको बता दें कि विवाटेक (VivaTech) यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप इवेंट्स में से एक है। ये इवेंट 2016 से हर साल पेरिस में आयोजित किया जाता है।
Did you know that India has 51 unicorns? 🇮🇳 Find out more at #VivaTech about the country's use of tech and innovation and the rapid growth of its startup ecosystem! Prime Minister @narendramodi, will be doing us the honor of joining and sharing his vision. pic.twitter.com/6QveqXThr7
— #VivaTech (@VivaTech) June 11, 2021
विज्ञापन और मार्केटिंग जगत की प्रमुख कंपनी पब्लिसीज ग्रुप और फ्रांस के अग्रणी मीडिया समूह लेस इकोज की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी इनोवेशन और स्टार्टअप सिस्टम में स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाता है और इसमें एग्जीबीशन, एवार्ड, पैनल मीटिंग और स्टार्टअप कंपटीशन शामिल है।