Hindi News

indianarrative

WTC Final, IND vs NZ: महामुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

WTC Final, IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का आज दूसरा दिन है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हो पाया था। न्यूजीलैंड की टीम में कोई स्पिनर नहीं है। चार प्रमुख तेज गेंदबाज और कॉलिन डी ग्रांडहोम की मीडियम पेस। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते, क्योंकि परिस्थितियां ऐसी ही हैं।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत की पारी का आगाज कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी ने किया। रोहित ने ओवर की पहली ही गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला। उन्होंने तीन रन बटोरे। स्ट्राइक पर गिल आए। उन्होंने साउदी के ओवर की बाकी गेंदों को सावधानी से खेला। पहला ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 3-0 है। फाइनल मैच की शुरुआत हो चुकी है। भारत के शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए हैं। न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी पेसर टिम साउदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। रोहित शर्मा ने स्ट्राइक ली और साउदी की पहली ही गेंद लेग स्टंप पर थी, जिसे रोहित ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया। बाउंड्री पर फील्डर ने डाइव लगाकर चौका रोका, लेकिन रोहित ने 3 रन बटोर लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार:

भारत- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो।शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वेगनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

साउथैंप्टन (Southampton) में शुक्रवार 18 जून से इसकी शुरुआत होनी थी, लेकिन बारिश के कारण पहला दिन पूरी तरह से धुल गया था। टॉस तक नहीं हो पाया था। खराब मौसम का डर आगे भी बरकरार है, लेकिन फिलहाल टीमों और फैंस के लिए राहत की बात ये है कि आज साउथैंप्टन में सुबह से ही मौसम कुछ अच्छा है और धूप निकली हुई है। यानी मैच शुरू हो सकता है और फाइनल के रोमांच का आगाज़ हो सकता है। मैच अपने तय समय पर भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा।