Hindi News

indianarrative

Father’s Day: फादर्स डे पर अपने पाप को दें खास अहसास, कपंनियों ने किए कई शानदार इंतजाम

photo courtesy Google

पिता के प्रति अपना प्यार का इजहार करने के लिए दुनिया भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिता, जो हमेशा पूरे परिवार की देखरेख करता है। उनके रहने, खाने और इलाज का खर्चा उठाता है। हम आमतौर पर इसके लिए कभी अपने पिता को शुक्रिया नहीं कहते है। इसी दिन को स्पेशल बनाने के लिए मार्किट पूरी तरह सज चुकी है। इनमें स्पेशल गिफ्ट, स्पेशल डाइनआउट या कुछ विशेष इंतजाम शामिल है। कंपनियों ने पिता को शुक्रिया अदा करने के लिए अलग इंतजाम किया है।

क्रिएटिव प्‍लेटफॉर्म और सोशल एडिटिंग ऐप, पिक्सआर्ट ने फादर्स डे के लिए स्टिकर और टेम्‍प्‍लेट की एक सीरीज उतारा है। ऐसा इसलिए, ताकि लोग इस साल फादर्स डे और वर्ल्‍ड म्‍यूज़िक डे दोनों को और ज्यादा रंगीन बना सकें। इस बार फादर्स डे पर लोग पिक्सआर्ट पर स्पेशल स्टिकर और टेम्प्लेट के साथ स्वयं के कस्टम कार्ड डिजाइन कर सकते है। साथ ही क्रिएटिव टूल्‍स और कोट्स के साथ अपने खूबसूरत पलों को फिर से जीवंत कर सकते हैं।

चूंकि इस साल के अलावा फादर्स डे और वर्ल्‍ड म्‍यूज़िक डे एक ही दिन की दूरी पर पड़ते है, आप उन्हें अच्छे दिनों की याद दिलाने और उन्हें सुपर स्पेशल महसूस कराने के लिए शानदार साउंडट्रैक के साथ फादर्स डे वीडियो बनाकर दोनों मौकों का जश्‍न मना सकते हैं। अगर आपके पिता संगीत प्रेमी हैं तो यह एक एक्‍स्‍ट्रा ट्रीट होगा। इस बात को सभी समझते हैं कि स्टिकर्स एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए हम एक-दूसरे से अच्छे से बात कर पाते हैं। जो बात शब्दों में नहीं कही जा सकती वो स्टिकर्स के जरिए आसानी से कह दी जाती है।

फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने स्टीकर पैक लॉन्च किया है। इसका नाम 'पापा मेरे पापा' रखा गया है। बताया गया है कि इस स्टीकर पैक को एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए ही रोलआउट कर दिया गया है। यह एक क्षेत्रीय पैक है और इसे जल्द ही कई देशों में पेश किया जाएगा। वहीं दिल्ली और एनसीआर ही नहीं देश के कई हिस्सों में इस दिन लॉकडाउन है। इसलिए इस दिन लोग इस दिवस को मनाने के लिए बाहर नहीं जा सकेते हैं। इसलिए इस अवसर पर ई कामर्स पोर्टल्स कई तरह के ऑफर लाए हैं ताकि घर बैठे ही इसे सेलिब्रेट किया जा सके।

ऐमजॉन पर इस समय पुरूषों के परिधान पर विशेष छूट है तो फ्लिपकार्ट पर पुरूषों के काम आने वाले साजो-सामान पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यूं तो लॉकडाउन होने की वजह से अभी रेस्टोरेंट बंद हैं। लेकिन, होम डिलीवरी की छूट है। इसलिए होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेंट फादर्स डे के दिन विशेष कॉम्बो मील का ऑफर दे रहे हैं। किसी कॉम्बो मील पर डेजर्ट फ्री कर दिया गया है तो किसी में कोल्ड ड्रिंक की बोतल। आप इनकी वेबसाइट या ऐप पर जाएंगे तो विशेष जानकारी ले पाएंगे।