Hindi News

indianarrative

School College Reopen: यहां 1 जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज, कोरोना के बाद कैंपस में फिर आएगी बहार

photo courtesy Google

कोरोना वायरस के गिरते मामलों के चलते अब कई राज्य अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे शुरु कर रहे है। इस कड़ी में तेलंगाना में भी आज से लॉकडाउन खत्म हो चुका है। साथ ही सरकार ने स्कूल, कॉलेजों को दोबारा से खोलने का भी फैसला लिया है। तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है और 1जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

राज्य मंत्रिमंडल ने सभी विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लागू सभी प्रतिबंधों को हटाने के निर्देश दे दिए है। लॉकडाउन हटाने का फैसला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया गया है। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने यह भी कहा कि पड़ोसी राज्यों में भी संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है।

 

आपको बता दें कि आठ जून को मंत्रिमंडल ने राज्य में लॉकडाउन को 10दिन और शनिवार तक बढ़ाने का निर्णय लिया था। शिक्षा विभाग ने 1जुलाई से सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को खोले जाने संबंधी निर्देश जारी किए हैं और कक्षाओं में स्टूडेंट की व्यक्तिगत मौजूदगी की भी मंजूरी दी है यानी एक जुलाई से राज्‍य में स्‍कूल में ऑफलाइन क्‍लासेज लगनी शुरू होंगी। छात्र पहले के जैसे स्कूल जा सकेंगे।