Hindi News

indianarrative

WTC Final ऋषभ पंत, अश्विन और बुमराह ने अपने फेवरेट प्लेयर के नाम का किया खुलासा

ऋषभ पंत, अश्विन और बुमराह ने बताया अपने फेवरेट प्लेयरों का नाम

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, चेतेश्‍वर पुजारा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और नील वैगनर ने अपने सर्वकालिक पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।

इन सारे खिलाड़ियों ने वीडियो में अपने ऑल टाइम पसंदीदा टेस्ट खिलाड़ी के बारे में बताया है। इस दौरान सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को टेस्ट का बेस्ट प्लेयर बताया। पंत ने महान विकेटकीपर बैट्समैन एडम गिलक्रिस्ट को जबकि बुमराह ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर ग्लेन मैक्ग्रा को चुना। कीवी ऑलराउंडर ग्रैंडहोम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला एंड्रयू सायमंड्स का वहीं पेसर नील वेगनर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर एलन डोनाल्ड को चुना।

 

चतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग, पेसर इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने सचिन को टेस्ट का अपना पसंदिदा खिलाड़ी बताया। इन खिलाड़ियों ने वीडियो के जरिए बताया कि किस तरह उन्हें मास्टर ब्लास्टर ने प्रेरित किया।

 

गौरतलब हो कि इस वक्त टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें साउथैप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही हैं। दिन का पहला दिन बारिश में धुल गया था वहीं दूसरे दिन कीवी टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोके जाने तक पहली पारी में 3विकेट पर 146रन बना लिए थे।

भारतीय टीम 5गेंदबाजों के साथ इस मुकाबले में उतरी है। टीम इंडिया ने 3सीमर और 2स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में चुना है वहीं कीवी टीम ने 4पेसर को मौका दिया है।