सोने खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए आज सुनहरा मौका है। सोना और चांदी के दाम फिर से गिर गए है। पिछले हफ्के तेज गिरावट के बाद आज फिर भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में कमी देखी गई है। एमसीएक्स पर, सोने की दरें 0.02% गिरकर 46,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जो इंट्रा-डे में फिसल कर 46,633रुपए पर आ गई। बात करें अगर की तो चांदी 1% गिरकर 66,804 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है यानी सोने-चांदी पर इंवेस्ट करना आपके के लिए समझदारी का काम हो सकता है।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दरों में तेज गिरावट के साथ, सोने में तीन दिनों में कुल मिलाकर 1,900रुपए की गिरावट आई है और इस महीने की शुरुआत की तुलना में 2,700 रुपए कम हो गई है। वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट की मानें तो सोने की कीमत में 244रुपए की गिरावट हुई। जबकि चांदी की कीमत में 1152 रुपए की गिरावट हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47020 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43070 रुपए है।
चलिए अब आपको बताते है कि आखिर क्यों आ रही सोने और चांदी के भाव में गिरावट, कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साल 2023 में दो बार ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही दुनिया की दूसरी प्रमुख करेंसीज के तुलना में अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई है। इन कारणों से पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट आई। अमेरिका की इकॉनमी के बारे में फेडरल रिजर्व के आशावादी रुख बॉन्ड यील्ड में काफी तेजी आई है।