भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का मजा अभी तक मौसम ने काफी बार किरकिरा किया है। साउथैंप्टन (Southampton) में आज मौसम फिर बेईमान हो चला है। दूसरे और तीसरे दिन थोड़ा थमने के बाद उसका मिजाज फिर से पहले दिन जैसा हो चला है। साउथैंप्टन में दिन भर हुई रिमझिम बरसात के चलते ही ICC WTC Final के पहले दिन का खेल धुला था। हालात वैसे ही हैं। लिहाजा डर है कि कहीं चौथे दिन का खेल भी बारिश में धुल न जाए।
मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले साउथम्पटन में मौजूद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मौसम का ताजा हाल इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है। दिनेश कार्तिक इस ऐतिहासिक मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन कमेंट्री पैनल में शामिल हैं।
Not great atm 🤕 pic.twitter.com/8Cf9tOvNlw
— DK (@DineshKarthik) June 21, 2021
इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिनेश कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें मैदान पर कवर्स पड़े हुए हैं और बारिश होती नजर आ रही है। मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अभी तक एक से ज्यादा दिन का खेल बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित हो चुका है। मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 217 रनों पर सिमट गई। जिसमें काइल जेमीसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। भारत की ओर से पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 49 और विराट कोहली ने 44 रनों की पारी खेली। खराब मौसम के चलते मैच का पहला दिन धुला था, दूसरे और तीसरे दिन भी कोटे के पूरे ओवर नहीं खेले गए थे और अब चौथे दिन के भी बारिश की भेंट चढ़ने के पूरे चांसेज दिख रहे हैं।