केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसमें पैसा लगाकर आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकते हैं। वैसे तो कई स्कीमें हैं लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का झुकाव PPF की तरफ रहता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में पैसा लगाकर आप आसानी से कुछ ही समय में करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए ये सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। यहां पर ग्राहकों को अच्छे ब्याज मिलने के साथ-साथ पैसा भी सुरक्षित रहता है। आइए जानते हैं इसके बारे में….
ग्राहकों को 5 बड़े फायदे
पीपीएफ में पैसा लगाने पर ग्राहकों को अच्छी दर से ब्याज मिलता है।
इनकम टैक्स में छूट
सरकारी सुरक्षा की गारंटी मिलती है
कम्पाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है.
लॉन्ग टर्म निवेश में मिलेगा ज्यादा फायदा होगा बड़ा फंड तैयार
ऐसे होती है ब्याज की कैलकुलेशन
पीपीएफ में ब्याज की कैलकुलेशन की बात करें तो महीने की 5वीं तारीख को ब्याज जुड़ता है। ग्राहकों को हर महीने की 5 तारीख को ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उससे पहले अपनी किस्त जमा कर देनी चाहिए। इसके बाद अगर खाते में पैसा आता है तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख के पहले खाते में हो।
ऐसे बनेगा 1 करोड़ का फंड
PPF की मेच्योरिटी 15 साल की होती है और खाते में हर महीने अधिकतम 12500 रुपये जमा कर सकते हैं यानी सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। 7.1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मेच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपये होगी। पीपीएफ खाते को मेच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करनें का भी विकल्प है। ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपके निवेश की कुल वैल्यू 1.03 करोड़ रुपये होगी।
पीपीएफ कैलकुलेटर
अगर आप हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं तो इसपर ब्याज दर- 7.1 फीसदी सालाना मिलता है। इस हिसाब से 15 साल बाद आपकी मेच्योरिटी पर रकम 40,68,209 रुपये बनती है। कुल निवेश 22,50,000 रुपये। इसपर आपको ब्याज का फायदा 18,18,209 रुपये मिलेगा।
1 करोड़ के फंड के लिए हर महीने जमा करने होंगे 12,500 रुपये
1 करोड़ के फंड के लिए आपको अधिकतम हर महीने 12,500 रुपये जमा करने होंगे। इसपर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलता है। 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम 1.03 करोड़ रुपये होगी। कुल निवेश 37,50,000 और ब्याज का फायदा 65,58,015 रुपये। इस तरह आप यहां पैसा लगाकर अपने भविष्य के लिए एक अच्छा खासा सेविंग्स जुटा सकते हैं।