Hindi News

indianarrative

Balika Vadhu: शादी-सगाई से पहले प्रेग्नेंट थी बालिका वधु की आनंदी, कई साल बाद अब खोला राज, वो कौन था!

photo courtesy Google

'बालिका वधू' (Balika Vadhu) फेम अविका गौर (Avika Gor) आज भी घर-घर में आनंदी के नाम से जानी जाती है। अविका गौर ने कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। जिसमें 'ससुराल सिमर का' भी शामिल है। 'ससुराल सिमर का' में उन्होंने रोली का किरदार निभाया। इस दौरान उनके एक्‍स को-स्‍टार मनीष रायसिंघन संग डेट की खबरें उड़ने लगी। चर्चा यहां तक हुई कि अविका प्रेग्नेंट है, ये बच्चा  मनीष का है। अफवाहों का खारिज करने के लिए मनीष ने साल 2020में संगीता चौहान से शादी कर ली।

जबकि अविका को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा। इसको लेकर अविका ने अब जाकर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। अविका ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि 'यह नामुमकिन है! सवाल ही नहीं उठता! ऐसे कई आर्टिकल्‍स देखे, जिसमें कहा गया कि हमने बच्‍चा छुपा के रखा है। हम आज भी बहुत करीब हैं। वो हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्‍थान पर रहेंगे। मेरी जिंदगी के सफर में 13साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्‍त रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वैसे, जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष मुझे उम्र में 18साल बड़े हैं।'

अविका आगे कहते है कि मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्‍चा है। इस उम्र में उनसे यह सब सीखने की जरूरत है। आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्‍या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार, मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो। ऐसी अफवाहों से थोड़ी परेशान हो गई थीं। यहां तक कि दोनों ने आपसी रजामंदी से दो हफ्ते तक बात नहीं करने का भी फैसला किया था। लेकिन जब फिर भी मीडिया में नए बेतुके रिपोर्ट्स आने बंद नहीं हुए, तो सोचा कि इस दूरी को बनाए रखने का कोई फायदा नहीं है।'

अविका कहती है कि 'उसके बाद से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हम जब भी हमारे बारे में कोई पुरानी खबर पढ़ते हैं, हमें हंसी आ जाती है।' अविका गौर ने हाल ही में एक फैसले लिया। जिसकी सराहना खूब हुई। अविका ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने कभी भी किसी फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करने का फैसला किया है। अविका के इस कदम की काफी तारीफ भी हुई। बताया जाता है कि अविका को कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के ऑफर आए थे, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया। अविका कहती है कि 'हमें समझना होगा कि इंसान की पर्सनैलिटी उसके काम और व्‍यवहार से बनती है, न कि उसके गोरे या सांवले रंग से।'