Hindi News

indianarrative

Pak PM Imran Khan: चीन दोस्त है इसलिए उईगर मुसलमानों पर नहीं बोलेंगे, भारत दुश्मन इसलिए कश्मीर में झूठा प्रोपेगण्डा चलाएंगे!

कश्मीर मुद्दा सुलझ जाने के बाद पाकिस्‍तान को परमाणु बम की जरूरत नहीं रहेगी- इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त काफी चर्चा में हैं, अभी उन्होंने अपने मुल्क में महिलाओं पर बढ़ते यौन उत्पीड़न को लेकर बेतुका बयान दिया था अब उन्होंने कश्मीर को लेकर बयान दिया है कि, अगर कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाए तो पाकिस्तान को परमाणु बम की जरूरत नहीं पड़ेगी। पाकिस्तान के तेजी से बढ़ते परमाणु हथियारों पर इमरान खान ने कहा कि इसपर उन्हें कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Axios को दिए इंटरव्यू में कश्मीर पर बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि, एक बार कश्मीर मुद्दा सुलझ जाए, फिर पाकिस्तान को परमाणु बम की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके आगे जब पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि, खुफिया विश्लेषक कहते हैं कि पाकिस्तान के पास दुनिया के किसी भी देश से सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं, ऐसा क्यों है?

इसपर इमरान खान ने कहा कि, उन्हें परमाणु हथियारों के बढ़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता वो ये जानकारी कहां से ला रहे हैं, हथियार केवल पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, जहां तक मैं जानता हूं, मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता, चाहे वो कोई भी देश हो, जिसका पड़ोसी उससे आकार में सात गुना बड़ा है, तो वो चिंतित होगा ही।

इसके आगे इमरान खान ने कहा कि, मैं पूरी तरह, हमेशा से ही इसके खिलाफ रहा हूं, हमारा भारत के साथ तीन बार युद्ध हुआ है और तभी से हमारे पास परमाणु हथियार हैं। तब से दोनों देशों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है। हमारे बीच बस सीमा पर ही झड़पें हुई हैं लेकिन हमने कभी युद्ध का सामना नहीं किया। इसके बाद फिर उन्होंने कश्मीर को लेकर बयान दिया कि, "जिस समय कश्मीर मुद्दा सुलझ जाएगा, दोनों पड़ोसी सभ्य नागरिक की तरह रहेंगे। उसके बाद हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं पड़ेगी"।

चीन का नाम सुनते ही इमरान खान का मुह बंद

इस इंटरव्यू के दौरान जब इमरान खान से चीन के उइगर मुसलमानों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो इसपर कुछ भी बोलने से बचते फिरने लगे। उनसे पूछा गया कि वह पश्चिम में कथित इस्लामोफोबिया के बारे में तो खुलकर बोलते हैं लेकिन चीन में उइगर मुस्लिमों के नरसंहार पर चुप्पी क्यों साधे रहते हैं। इसपर खान ने चीन के साथ बंद दरवाजे के पीछे बातचीत का बहाना बनाया, फिर कहा कि चीन हमेशा से ही पाकिस्तान का दोस्त रहा है और मुश्किल वक्त में साथ देता है।