Hindi News

indianarrative

सबसे सस्ती SUV लेने की सोच रहे हैं तो, एक नजर Tata की माइक्रो एसयूवी HBX पर डालिए, 5 लाख से कम कीमत!

Tata की माइक्रो एसयूवी HBX जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

भारतीय बाजार में इस वक्त SUV गाड़ियों का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक SUV कारें मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। अब देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स माइक्रो एसयूपी Tata HBX (कोडनेम) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अब खबर है कि कंपनी जल्द ही इसे घरेलू बाजार में उतारने की तैयारी में है।

इतनी हो सकती है कीमत

कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को जेनेवा मोटर शो में भी प्रदर्शित कर चुकी है। लेटेस्ट स्पाई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये SUV बिल्कुल ही नए डिजाइन और आकर्षक फीचर्स से लैस है। ऐसा माना जा रहा है कि, इसे हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है। कीमत को लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी को महज 4.5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है।

कितनी होगी सेफ्टी

नई Tata HBX इंपैक्ट डिजाइन फिलॉस्पी पर बेस्ड है और इसे ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि ये एसयूवी सुरक्षा के मामले में भी बेहतर होगी। क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग में इस एसयूवी को बेहतर रेटिंग मिलने की संभावना है। इस समय कंपनी टाटा नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

ऐसी होगी कार का डिजाइन

कार के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर बेहद की खूबसूरत नजर आने वाले हैं, इसमें सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन के साथ स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, वाई-आकार का ब्लैक रेडिएटर ग्रिल इंसर्ट, क्लैमशेल-शेप्ड बोनट स्ट्रक्चर, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्चेस, रेकेड फ्रंट विंडशील्ड, राउंड-शेप्ड फॉग लैंप, लम्बे पिलर दिए गए हैं। वीहं, इसके केबिन के भीतर बेहतर स्पेस देने की कोशिश की गई है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट हो सकता है। कंपनी इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उतार सकती है। ये बाजार में अपने सेग्मेंट की सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी होगी।