Hindi News

indianarrative

देखें, एक कबाड़ी ने कैसे खरीद लिए Airforce के 6 हेलिकॉप्टर! सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़

कबाड़ी ने खरीद लिए आर्मी के 6 हेलिकॉप्टर

पंजाब के मानसा (Mansa) में एक कबाड़ी ने भारतीय एयरफोर्स के छह कंडम हेलीकॉप्टर खरीदे हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है कबाड़ी ने बोली के जरिए 6 हेलिकॉप्टर खरीदे, जिनमें से 3 बिक गए हैं। इन हेलिकॉप्टर्स में से प्रत्येक का वजह 10 टन है, जिन्हें देखने वालों की लाइन लगी हुई है।

पंजाब में कबाड़ के कारोबारी मिट्ठू कबाड़ी के बेटे डिंपल अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसवा एयरबेस से 6 हेलिकॉप्टरों को खरीदा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कबाड़ी ने इन 6 हेलिकॉप्टर्स के लिए 72 लाख रुपये की कीमत चुकाई। 6 में से 3 हेलिकॉप्टर बिक गए, जबकि 3 अभी बची हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खरीदने के कुछ देर बाद ही 3 हेलिकॉप्टर बिक गए, जिन्हें मुंबई में फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े एक व्यक्ति और लुधियाना के होटल कारोबारी ने लिया। हेलिकॉप्टरों को ट्रॉले पर लादकर सड़क मार्ग से लेकर आया गया। बड़ी संख्या में लोग आकर हेलिकॉप्टर के साथ फोटो खींचवा रहे हैं।

बता दें कि मानसा के ये कबाड़ी सुईं से लेकर जहाज तक रखते हैं इनका नाम मिट्ठू राम अरोड़ा है इन्होंने छह कंडम हेलीकॉर्टर खरीदे जो कभी भारतीय वायुसेना के जाबांज सिपाहियों संग उड़ान भरते थे वायुसेना ने इन हेलीकॉप्टरों को बेचने के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगा था, जिसे उन्होंने भरा था इसके बाद उन्होंने 6 हेलीकॉप्टर खरीदे, जिनमें से 3 उन्होंने बेच दिए और 3 उनके पास हैं  उन्होंने ये भी बताया कि नीलामी के बाद ट्रॉलियों के सहारे इन हेलीकॉप्टरों को मानसा तक लाया गया कोरोना की वजह से ये हमारे पास लेट पहुंचे हैं।