Hindi News

indianarrative

Electric Scooters पर भारी छूट, 18 हजार रुपये तक हुई सस्ती- लिस्ट में देखें किसपर कितनी हुई कटौती

E-Scooters पर इन कंपनियों ने घटाई 18 हजार रुपये तक कीमत

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने आम जन के नाकों में दम कर रखा है, ऐसे में अब भारतीय बाजार में तेजी से ईलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है जिसे देखते हुए ई-कंपनियां नए नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। केंद्र सरकार केंद्र सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण, बिक्री और इस्‍तेमाल को प्रोत्‍साहित कर रही है। FAME-II स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद टीवीएस मोटर्स, एंपीयर और अथर एनर्जी ने अपने ई-स्‍कूटरों के दाम घटा दिए हैं।

केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरर्स के लिए प्रति वाहन 10,000 रुपये प्रति KWH की सब्सिडी को बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है। इसके साथ ही अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए मिलने वाले इंसेंटिव को वाहनों की लागत के 20 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी तक कर दिया है। जिसके बाद अब ग्राहकों को ई-वाहन खरीदने पर अब कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितना कम किया प्राइज

टीवीएस मोटर आईक्‍यूब की कीमत

टीवीएस मोटर आईक्‍यूब (TVS Motor iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती कर दी गई है। दिल्ली में iQube के लेटेस्ट वर्जन की कीमत पहले 1,12,027 रुपये थी, जो अब घटकर 1,00,777 रुपये हो गई है। बेंगलुरु में ये पहले 1,21,756 रुपये का बिक रहा था और अब इसकी नई कीमत 1,10,506 रुपये हो गई है। ये इसका ऑनरोड प्राइज है।

अथर एनर्जी ने घटाए 14,500 रुपए

अथर एनर्जी ने अपने स्कूटर अथर 450X के दाम में करीब 14,500 रुपये की कटौती की है। बेंगलुरु स्थित कंपनी के Ather 450X की नई एक्स शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है। राजधानी दिल्ली में घटने के बाद इसकी कीमत 1,32,426 रुपये हो गई है। कंपनी ने अपने दूसरे ई-स्कूटर 450Plus की कीमत भी घटाई है। इसके साथ ही बेंगलुरु में 450Plus का नया एक्स-शोरूम प्राइज 1,25,490 हो गया है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ये 1,33,416 रुपये का मिलेगा।

ओकिनावा भी दे रही शानदार ऑफर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ने अपने ई-स्कूटर्स की कीमतों में 7,209 से 17,892 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ही कटौती कर दी है। कंपनी के Praise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले 1,17,600 रुपये थी, जो अब घटकर 99,708 रुपये हो गई है। इसके अलावा Praise Pro की कीमत में 7,947 रुपये की कटौती की गई है, इसके बाद इस स्कूटर की नई कीमत 76,848 रुपये हो गई है, जो पहले 84,795 रुपये थी।