जब भी इंवेस्टमेंट की बात आती है तो आज भी लोग पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीमों में अपना पैसा जमा लगाता हैं। लोगों आज भी पोस्ट ऑफिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, क्योंकि यहां पर बाकी जगह से आपका पैसा ज्यादा सुरक्षा रहता है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप रोजाना आधार पर 100 रुपए जमा कर मैच्योरिटी पर करीब 10 लाख रुपए पा सकते हैं। इसपर वर्तमान में सालाना इंट्रेस्ट रेट 7.1 फीसदी है
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पर तीन स्तरों पर टैक्स में राहत मिलती है। सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है, इंट्रेस्ट इनकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है और मैच्योरिटी पर जो रकम मिलती है उसपर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है। इसके अलावा जिस वित्त वर्ष में PPF में निवेश करते हैं उसके तीसरे वित्त वर्ष से छठे वित्त वर्ष के बीच लोन की भी सुविधा मिलती है।
15 सालों में पूरी होती है मैच्योरिटी
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 सालों की होती है। अगर उसके बाद भी इसे जारी रखना चाहते हैं तो 5-5 साल के ब्लॉक में इसे बढ़ाा जा सकता है। कोई सिंगल एडल्ट जो इंडियन रेसिडेंट हो वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है। माइनर के नाम पर गार्जियन पीपीएफ अकाउंट खुलाव सकता है।
आपकी मैच्योरिटी पर मिलेंगे करीब 10 लाख रुपए
वर्तमान में PPF पर इंट्रेस्ट रेट 7.1 फीसदी है। हर तीन महीने पर वित्त मंत्रालय इंट्रेस्ट रेट को लेकर फैसला लेता है। वर्तमान इंट्रेस्ट रेट के आधार पर अगर कोई रोजाना आधार पर 100 रुपए निवेश करता है तो 15 सालों की मैच्योरिटी के बाद उसे 989931 रुपए मिलेंगे।
आप हर रोज अगर 100 रुपए जमा करते हैं तो एक साल में 36500 रुपए जमा होंगे। इस तरह 15 सालों में कुल जमा राशि 547500 रुपए होगी। इस दौरान इंट्रेस्ट इनकम 442431 रुपए होगी। इस तरह मैच्योरिटी पर टोटल रकम 989931 रुपए होगी जो पूरी तरह टैक्स फ्री होगी।