रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे से पहले जम्मू एयरपोर्ट के टेक्नीकल एरिया धमाके से अफरा-तफरी मच गई है। विस्फोट स्थल फोरेंसिक टीम और जांच एजेंसियां पहुंच चुकी हैं। धमाके में किसी तरह के जान-माल की खबर नहीं है। बताया जाता है कि ये धमाका शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि लगभग पौने दो बजे हुआ।
भारतीय वायु सेना के मीडिया समन्वय केंद्र ने कहा कि शुरुआती आकलन में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। रविवार को ही आतंकियों ने श्रीनगर के बर्बर शाह में ग्रेनेड हमला किया था। इसके अलावा एक आतंकी ने आत्म समर्पण भी किया था। कश्मीर में छिटपुट घटनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं की मुलाकात के साथ हुई है।