Hindi News

indianarrative

हर दिन 100 रुपए जमा करने से पाएं रिटायरमेंट पर 2 करोड़ रुपये, जानिए कैसे ?

photo courtesy Google

वर्तमान में अपने भविष्य को सुरक्षित करना हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग निवेश करते है। अगर आप भी अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते है, तो आज से ही रोजाना महज 100 रुपए जमा करें और करोड़ों रुपए पाएं। अगर भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते है तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करें। यह निवेश का सबसे शानदार तरीका है। म्यूचुअल फंड में भी SIP किया जा सकता है। ऐसे में अगर रिटायरमेंट के लिए म्यूचुअल फंड SIP करते हैं तो अगले 25-30 साल बाद आपका रिटायरमेंट फंड करोड़ों का हो जाएगा।

अगर आप 30 साल की उम्र में भी इसकी शुरुआत करते हैं तो निवेशक अगले 30 सालों तक अपने फ्यूचर के लिए जमा करते रहेंगे। इसमें कम्पाउंडिंग का बहुत ज्यादा लाभ मिलता है जिसके कारण छोटी रकम मैच्योरिटी पर बड़ी रकम बन जाती है। अगर 30 साल की उम्र में रोजाना 100 रुपए या महीने का 3000 रुपए जमा करते हैं और ऐवरेज रिटर्न रेट 15 फीसदी मानते है, तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के समय कुल 2.10 करोड़ रुपए मिलेंगे। 30 सालों के दौरान कुल जमा राशि 10.80 लाख रुपए होगी, जबकि रिटर्न अमाउंट 1.99 करोड़ के करीब होगी।

अगर औसत रिटर्न रेट 10 फीसदी ही मानते हैं तो 60 साल की उम्र में कुल 68 लाख रुपए मिलेंगे। 12 फीसदी के औसत रिटर्न पर 1 करोड़ 5 लाख मिलेंगे। 13 फीसदी के रिटर्न पर 1.32 करोड़, 14 फीसदी के रिटर्न पर 1.66 फीसदी और 16 फीसदी के रिटर्न पर 2.66 करोड़, 17 फीसदी के रिटर्न पर 3.37 करोड़ और 18 फीसदी के रिटर्न पर 4.30 करोड़ मिलेंगे। 30 साल की लंबी अवधि के लिए अगर किसी भी म्यूचुअल फंड SIP में जमा करते हैं तो औसत 12-16 फीसदी का रिटर्न निश्चित रूप से मिलेगा। अभी के लिए यह अमाउंट बहुत ज्यादा दिख रहा है लेकिन महंगाई दर को अगर इसमें शामिल किया जाए तो यह कुछ भी नहीं होगा।