Hindi News

indianarrative

Arjun Kapoor ने शेयर किए ऐसे पांच टिप्स, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी गर्लफ्रेंड कभी भी नहीं लेगी ब्रेकअप का नाम

photo courtesy Google

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। हैंडसम हंक अर्जुन अपनी स्टाइल और लुक को लेकर काफी चर्चाओं में रहते है। अर्जुन ने अपने ग्रूमिंग टिप्स फैंस के साथ भी शेयर किए। अर्जुन ने बताया कि लड़कों को भी अपनी ग्रूमिंग पर लगातार काम करते रहना चाहिए। पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि पर्सनल हाइजीन आपके पार्टनर के साथ रिश्तों पर भी असर डालती है। चलिए आपको बताते है कि अर्जुन कपूर द्वारा दिए गए टिप्स-

स्पा और पैडिक्योर- स्पा और पैडिक्योर का नाम सुनते ही लोग कहते है ये महिलाओं की चीजें है, लेकिन ये सोच ठीक नहीं है। अर्जुन कहते हैं कि मैं हर महीने सलून विजिट करता हूं। स्पा लेना और पैडिक्योर कराना मुझे खासा पसंद है। ऐसा करने से बॉडी मसल्स रिलैक्स होते है और स्किन की डीप क्लीनिंग भी हो जाती है।

मसाज- अर्जुन कहते हैं कि हम ऐक्टर्स अक्सर ट्रैवलिंग करते हैं और दिन-रात के शेड्यूल्स के बीच कई बार अपनी बॉडी के प्रति बहुत सख्त हो जाते है। इसलिए मैं बॉडी मसाज और स्पा के लिए हर महीने सलून विजिट करता हूं। मुझे खासतौर पर डीप टिश्यू मसाज कराना पसंद है। इससे बॉडी और ब्रेन दोनों रिलैक्स होते हैं।

ग्रूमिंग किट- अपनी ग्रूमिंग किट के बारे में बात करते हुए अर्जुन कहते हैं कि इसमें कुछ खास चीजें हमेशा रहती हैं। जैसे, बियर्ड ट्रिमर, बॉडी ग्रूमर, माउथ वॉश, परफ्यूम और हेयर स्टाइलिंग से जुड़े प्रॉडक्ट्स। पर्फ्यूम यूज करें और टी-शर्ट बदलें, बस आप तैयार हैं।

बॉडी हेयर- पुरुषों द्वारा अपने बॉडी हेयर फ्लॉन्ट करके को लेकर आज की जनरेशन की राय बहुत बदल गई है। इस बारे में अर्जुन कहते हैं कि आज भी पुरुष अपने बॉडी हेयर फ्लॉन्ट करने को मर्दानगी की निशानी समझते है। हालांकि यह बात हम सभी को समझनी चाहिए कि हमें ऐसा कहां करना चाहिए और कहां नहीं। इन चीजों की समझ हमें ज्यादा इंप्रेसिव बनाती है, ना कि हर समय बॉडी हेयर फ्लॉन्ट करना।

पर्सनल हाइजीन- अर्जुन कहते हैं कि बॉयज को पर्सनल हाइजीन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टनर के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहें और वो कंफर्टेबल रहे तो आपको अपनी हाइजीन के साथ लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जब आप अपनी ग्रूमिंग और हाइजीन पर ध्यान देते हैं तो खुद में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव भी महसूस करते हैं।