Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir:आतंकियों को पुलवामा की जनता ने इस तरह दिया करारा जवाब, SPO के जनाजे में उमड़ा जनसैलाव

photo courtesy Google

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आज (28 जून 2021) दोनों को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एसपीओ और उनकी पत्नी की इस शव यात्रा में हर किसी की आंखें नम थी। सोशल मीडिया पर अंतिम विदाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आपको बता दें कि रविवार रात करीब 11 बजे आतंकियों ने एसपीओ के घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी राजा बेगम को गोली मार दी।

इस घटना में एसपीओ की बेटी राफिया भी घायल हो गई। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि आतंकी अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फयाज अहमद के घर जबरदस्ती घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस के मुताबिक, इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले रविवार 27 जून की तड़के जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे थे, जिससे 6 मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो जवान घायल भी हो गए थे।

इस ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस ने एक और बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। डीजीपी ने बताया कि जम्मू पुलिस के द्वारा 5-6 किलोग्राम की आईईडी बरामद की गई है। यह आईईडी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े व्यक्ति के पास से बरामद हुई है और किसी भीड़ वाले इलाके में लगाने की योजना थी। गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। कुछ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस घटना के बाद कश्मीर के सीमा सुरक्षा बल के सीनियर अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और हाई अलर्ट पर रखा गया है।