नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई है। भारत इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगा। इस दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा, जिसका पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। टीम के रवाना होने की बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इसमें सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर फोटो खिंचवाए हैं।
All SET! 💙
Sri Lanka bound 🇱🇰✈️#TeamIndia 🇮🇳 #SLvIND pic.twitter.com/eOMmiuxi28
— BCCI (@BCCI) June 28, 2021
शिखर धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह टीम साथियों संग फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। धवन ने कैप्शन लिखा, ' अगला पड़ाव श्रीलंका!' श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ होंगे। टीम के उप कप्तान पेसर भुवनेश्वर कुमार हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई में कुछ दिन क्वारंटीन में रहकर श्रीलंका के लिए उड़ान भरी है।
द्रविड़ ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुने गए सभी युवा खिलाड़ियों को मैच में खेलने का मौका मिल जाएगा। युवा खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहते हैं और द्रविड़ इस सीरीज में कोच की भूमिका में वापसी कर रहे हैं जिनका मानना है कि यह उम्मीद करना कि सभी को इस छोटे से दौरे में मौका मिल जाए, संभव नहीं है।
भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे – 13 जुलाई
दूसरा वनडे -16 जुलाई
तीसरा वनडे -18 जुलाई
पहला टी-20 मैच -21 जुलाई
दूसरा टी-20 मैच – 23 जुलाई
तीसरा टी-20 मैच – 25 जुलाई
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।