अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और खुद ही ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो ऐसे में यह आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि, रेलवे आईआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। IRCTC पर टिकट बुकिंग के लिए रेलवे यात्रियों के लिए लॉगइन ब्योरे से आधारकार्ड, पैनकार्ड और पासपोर्ट जैसे पहचान पत्रों को लिंक करने की योजना बना रहा है।
खबरों की माने तो IRCTC अब टिकट बुकिंग के समय यात्रियों से PAN, आधार या पासपोर्ट की जानकारी भी मांग सकता है। दरअसल रेलवे टिकट के दलालों को टिकट बुकिंग के सिस्टम से बाहर करने के लिए यह कदम उठा रहा है। आईआरसीटीसी इसपर काफी तेजी से काम कर रहा है। यानी कि अब आप अगर टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो आपको अपने आधार और पैन कार्ड से अपने IRCTC आईडी को लिंक करना होगा।
वेबसाइट के जरिए या ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जब आप लॉग इन करेंगे तो आधार नंबर, पैन नंबर या फिर पासपोर्ट नबंर की मांग आपसे की जा सकती है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए, रेलवे सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने बताया कि IRCTC के साथ आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स लिंक करने की एक योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़ा के खिलाफ जो कार्रवाई होती थी वह ह्यूमन इंटेलिजेंस पर आधारित थी। लेकिन इसका खास असर नहीं होता था, इसलिए हमने टिकट लिए आधार, पैन, व पासपोर्ट जैसे अन्य दस्तावेजों को लिंक करने का फैसला लिया है. इससे टिकट बुकिंग के दौरान फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है।
खबरों की माने तो आईआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुकिंग का नया सिस्टम लगभग तैयार हो चुका है, जैसे ही सिस्टम काम करने को तैयार होगा इसे लागू कर दिया जाएगा व इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा।