Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

Shubman gill

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। टीम के ओपनर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं। शुभमन गिल को चोट लगी है। लेकिन यह अंदरूनी चोट है जिसके बारे में अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। गिल अगर टीम से बाहर जाते हैं तो इससे बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन के मुख्य टीम में आने के रास्ते खुल सकते हैं जो स्टैंड बाय के तौर पर टीम के साथ इंग्लैंड गए हैं।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है, ऐसे में अभी एक महीने का वक्त है। शुभमन गिल के चोट के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि वो पिंडली, हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं। शुभमन गिल इंग्लैंड में रहने के लिए तैयार हैं, जहां फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई उनकी निगरानी करेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट हीं है कि गिल को इंग्लैंड सीरीज से पहले सर्जरी की जरूरत है या नहीं।

गिल के बाहर जाने से दो अन्य सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को फायदा हो सकता है। इन दोनों में से कोई एक अंतिम-11 में जगह बना सकता है और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है। यह दोनों खिलाड़ी टीम में हैं।