Hindi News

indianarrative

Credit Card लेते समय ध्यान रखें इन बातों का, ऑफर्स से लेकर मिलेंगे कई बड़े फायदे

Credit Card लेने का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी बातें हैं जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है। आजकल लोग अपना बजट मेंटेन करके चलते हैं, जब कोई चीज हमें तुरंत खरीदनी होती है और उसक कीमत हमारे बजट से बाहर है तो ऐसे समय में क्रेडिट कार्ड साथ देता है। कैश नहीं होने पर भी इससे खरीदारी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अकाउंट से तुरन्त पैसा डेबिट नहीं होता। बल्कि उसे चुकाने के लिए ग्रेस पीरियड मिलता है, वहीं, ग्रेस पीरियड में भुगतान करने पर ब्याज का नुकसान भी नहीं होता। आईए जानते हैं क्रेडिक कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारियां…

कैसे मिलता है क्रेडिट कार्ड

देश में ज्यादातर बैंकों द्वारा एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ऑफर किए जाते हैं। लेकिन, सभी क्रेडिट कार्ड के लिए आप योग्य नहीं हो सकते हैं, कुछ कार्ड के लिए हाई इनकम और बहुत अच्छे क्रेडिट स्कोर की जरूरत होती है। आपको हमेशा ही अपनी योग्यता के हिसाब से ही कार्ड चुनना चाहिए। ऐसे कार्ड के लिए आवेदन करने से बचना चाहिए जिसके लिए आप पात्र नहीं है क्योंकि ऐसे में आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।

अपने खर्चे के हिसाब से लें क्रेडिट कार्ड

कई ऐसे कार्ड हैं जिनके लिए आप योग्य हैं, लेकिन वे आपकी जरूरत के हिसाब से सही नहीं हो सकते। इसलिए आपको ऐसा कार्ड चुनना चाहिए जिसके लाभ आपके स्पेंड पैटर्न से मेल खाते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ऐसा कार्ड चुनना चाहिए जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर ज्यादा फायदा हो। क्योंकि आजकल क्रेडिट कार्ड के जरिए खरिदारी करने पर कई सारे ऑफर्स दिए जाते हैं, ऐसे में अपने खर्चे के अनुसार ही आप कार्ड चुने।

अपने बजट के अनुसार लें कार्ड

स्पेंड पैटर्न के अलावा ऐसा कार्ड लेना चाहिए जो आपके मासिक बजट से मेल खाता है. उदाहरण के लिए, यदि आपका मासिक कार्ड खर्च बजट 20 हजार रुपये है, तो आपको ऐसा कार्ड चुनना चाहिए जो 20 हजार रुपये तक की राशि के खर्च पर 10 फीसदी कैशबैक प्रदान करे, इससे आप अपने खर्च पर आसानी से बचत कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जिसके एनुअल फी से आपका बजट प्रभावित नहीं हो और उससे जुड़े लाभ ज्यादा हो।

क्रेडिट लिमिट

बैंक द्वारा आपकी इनकम और क्रेडिट स्कोर पर विचार करते हुए क्रेडिट कार्ड लिमिट को तय किया जाता है। अलग-अलग बैंकों द्वारा आपकी आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़ी अलग-अलग क्रेडिट लिमिट दी जा सकती है। लेकिन आपको ऐसा कार्ड लेना चाहिए जिसमें ज्यादा लिमिट दी जाए।  क्रेडिट ब्यूरो आपके क्रेडिट स्कोर की गणना करते समय आपके क्रेडिट उपयोग अनुपात को देखते हैं। यह अनुपात एक कार्डधारक द्वारा उपयोग की जाने वाली कुल क्रेडिट लिमिट का अनुपात है। आम तौर पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां CUR को 30 फीसदी से ज्यादा के स्तर पर होने पर कर्ज का संकेत मानते हैं। इसलिए क्रेडिट लिमिट बढ़ाने से आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार आ सकता है।

क्रेडिट कार्ट द्वारा शॉपिंग करने पर मिलती हैं ये भी सुविधाएं

मार्केट में कई क्रेडिट कार्ड ऐसे हैं जिसके साथ कैशबैक और रिवार्ड प्वाइंट्स के साथ एडिशनल पर्क, प्रिवलेज और सुविधाएं जुड़ी रहती हैं। आपको ऐसा कार्ड चुनना चाहिए जिसके साथ आपको सबसे ज्यादा एडिशनल पर्क मिले जैसे कम्प्लीमेंटरी ट्रैवल इन्शुरन्स, फ्री लाउंज एक्सेस, ज्वाइनिंग गिफ्ट्स, अपने क्रेडिट कार्ड के बदले में लोन लेने का विकल्प, आसान ईएमआई सुविधाएं आदि।