Hindi News

indianarrative

Salary Account से 20 लाख का फायदा, फ्री इंश्‍योरेंस और ढेर सारी सुविधाएं, सारी जानकारी देखें यहां

आपके Salary Account में छुपा है लाखों का फायदा

अगर आप नौकरी करते हैं और आपके पास सैलरी अकाउंट है तो यह आपके लिए काम की खबर है। नौकरीपेशा वाले अधिकतर लोगों की सैलरी सीधे उनके सैलरी अकाउंट में ही आती है और सैलरी अकाउंट जीरो बैलेंस होगा है। आपके सैलरी अकाउंट में कई फायदे मिलते हैं। जब भी आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप या तो बैंक से लोन के लिए चक्कर काटते हैं या फिर किसी से उधार लेकिन आपको यह पता नहीं है कि आपके ही सैलरी अकाउंट के जरिए मिनटों में लोन मिल सकता है। आईए जानते हैं सैलरी अकाउंट में मिलने वाले फायदे….

न्‍यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं

सैलरी अकाउंट में स्‍पेशल लोन ऑफर से लेकर फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन, अनलिमिटेड ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन आदि की सुविधा मिलती है। सैलरी अकाउंट के लिा औसत न्‍यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं होती है और इसपर आपको पेनाल्‍टी के तौर पर कोई चार्ज भी नहीं देना होता है।

जीरो बैलेंस की सुविधा

सैलरी अकाउंट को जीरो-बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं। इसीलिए सैलरी अकाउंट को मेंटेन करने की झंझट नहीं होती है, यह सुविधा केवल सैलरी अकाउंट में ही मिलती है। हालांकि, प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट में भी अगर जीरो बैलेंस है तो चार्ज नहीं देना होता है।

ओवरड्राफ्ट की भी मिलती है सुविधा

सैलरी अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है, 2 साल या इससे ज्‍यादा अवधि वाले सैलरी अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट रकम की लिमिट दो महीने के बेसिक सैलरी जितनी होती है.। ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत अगर आपके बैंक आकउंट में कोई बैलेंस नहीं है, तो भी आप एक तय लिमिट तक पैसे निकाल सकते हैं।

मिलती है फ्री एटीम की सुविधा

सैलरी अकाउंट पर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के कई बैंक फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं, इसमें SBI, ICICI, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक आदि हैं। इस सुविधा के तहत आपको टेंशन नहीं लेनी होगी कि महीने में कितने बार एटीएम से लेनदेन करना है। साथ ही सालान चार्ज भी नहीं वसूला जाता है।

आराम से मिल जाता है लोन

अगर आपके पास सैलरी अकाउंट है और आपको लोन की जरूरत है तो इसके जरिए आपको कुछ ही देर में लोन मिल जाता है। पर्सनल लोन्‍स से संबंधित स्‍पेशल ऑफर्स म‍िलते हैं। सैलरी अकाउंट पर प्री-अप्रुव्‍ड लोन की भी सुविधा मिलती है। होम और कार लोन के लिए स्‍पेशल ऑफर मिलता है। सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट की तुलना में सैलरी अकांउट से लोन लेने पर कम ब्‍याज की भी सुविधा मिलती है।

ये भी मिलते हैं फ्री

कई बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को फ्री में चेकबुक, पासबुक और ई-स्‍टेटमेंट की सुविधा देते हैं। इसके अलावा सैलरी क्रेडिट होने का एसएमएस अलर्ट के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होता हे। इसके साथ ही कुछ सरकारी और प्राइवेट बैंक ग्राहकों को सैलरी अकाउंट पर फ्री ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं।

फ्री इंश्‍योरेंस

सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को मृत्‍यु होने पर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस मिलता है। यह सुविधा लगभग हर बैंक में सैलरी अकाउंट पर मिलता है। इसके अलावा एसबीआई अपने प्रीमियम सैलरी अकाउंट पर 30 लाख रुपये का एयर एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस कवर की भी सुविधा मिलती है।