Hindi News

indianarrative

India China Standoff: लद्दाख बॉर्डर पर एकाएक चीन ने क्यों तैनात किए 50 हजार सैनिक? अलर्ट मोड में आई भारतीय सेना

India China Standoff

लद्दाख में जारी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बैठकों के दौर के बीच चीन ने बॉर्डर पर सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया है। सूत्रों के अनुसार चीन ने लद्दाख बॉर्डर पर 50 हजार सैनिकों को तैनात कर दिया है। भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की इस तैनाती को दशक का सबसे बड़ा सैन्य तनाव बताया जा रहा है। पिछले साल जून मे गलवान हिंसा के बाद से दोनों देशों की सेनाएं पूरी तैयारी के साथ सीमा पर डटी हुई हैं।

 रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने गलवान हिंसा के दौरान तैनात सैनिकों की संख्या से 15 हजार ज्यादा जवानों को इस बार तैनात किया हुआ है। भारतीय खुफिया और सैन्य अधिकारियों के अनुसार, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले कुछ महीनों में धीरे-धीरे अपनी सेना की उपस्थिति को बढ़ाकर 50 हजार से ज्यादा कर दिया है। दोनों देशों ने तनाव के बीच सीमाई इलाके में काफी ज्यादा बुनियादी ढाचों को विकसित किया है। इसमें सर्दियों के दौरान सैनिकों के रहने के लिए इन्सुलेटेड केबिन और टेंट शामिल हैं। भारत और चीन के बीच अधिकांश सैन्य निर्माण पूर्वी लद्दाख में किया गया है। यहां गोगरा-हॉटस्प्रिंग, डेपसांग और डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं अब भी आमने-सामने तैनात हैं।

यही कारण है कि चीन की संदिग्ध हरकतों को देखकर भारत ने भी सीमा पर नए नए हथियारों की तैनाती शुरू कर दी है। भारतीय सेना लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में चीन से निपटने के लिए के-9 वज्र हॉवित्जर को तैनात किया हुआ है। इसके अलावा टी-90 भीष्म, पिनाका रॉकेट, राफेल, अपाचे, चिनूक जैसे घातक हथियारों को भी बॉर्डर इलाके में रखा गया है। भारतीय सेना रूस में बने लाइटवेट Sprut-SD टैंक को खरीदने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं, इजरायल से खरीदे गए चार हेरोन टीपी ड्रोन को भी एलएसी से एलओसी तक की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।