Hindi News

indianarrative

Philippines Plane Crash: सैन्य विमान हादसे में 29 लोगों की मौत, 50 लोग सुरक्षित निकाला गया बाहर

photo courtesy Google

फिलीपींस में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दक्षिण फिलीपींस में लैंड करते समय एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सी-130 विमान सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी वक्त विमान क्रैश हो गया। इस विमान में कम से कम 92 सैन्यकर्मी सवार थे। जानकारी है कि विमान के मलबे से 40 सैन्यकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि फिलीपींस सरकार ने इस हादसे में शहीद हुए सैनिकों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

हालांकि अभी इस ऐलान की पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले को लेकर चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजान ने बताया कि विमान सुलु प्रांत में पर्वतीय कस्बे पाटीकुल के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को ले जा रहा था। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। विमान रनवे पर नहीं उतर पाया। विमान चालक ने उसे फिर से नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वहीं डिफेंस सेक्रेटरी डेल्फिन लोरेंजाना ने एक बयान में कहा कि दोपहर के करीब सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले सी-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान में 92 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 17 सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। ये हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में हुआ है। विमान हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान से आग की लपटें उठ रही है।

आपको बता दें कि दक्षिणी फिलीपींस में सेना की भारी मौजूदगी है, इसके पीछे की वजह इस इलाके में चरमपंथी संगठनों की मौजूदगी का होना है। इसमें अबु सैय्यफ नामक संगठन भी है, जो लोगों को अगवा कर फिरौती की मांग करता है। सुलु प्रांत के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सैय्यफ के चरमपंथियों से जूझ रहे है। यही वजह से इन जवानों की यहां पर तैनाती की जा रही थी।