Hindi News

indianarrative

आज फिर महंगा हुआ Petrol-Diesel, चेक करें अपने शहरों का नया रेट

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोगों की जेबों पर भारी असर पड़ रहा है, फिलहाल इसमें कोई राहत के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। और अब एक बार फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर 1 लीटर पेट्रोल का भाव 99.51 रुपए और डीजल की कीमत 89.36 रुफए प्रति लीटर है।

इस समय देश के करीब 11 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है। इन 11 राज्यों की लिस्ट में राजस्‍थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, कनार्टक, तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, जम्‍मू और कश्‍मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख हैं. देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्‍थान के गंगानगर में मिल रहा है।

देखिए 4 जुलाई 2021 को पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली- पेट्रोल 99.51 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 99.45 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर

जयपुर- पेट्रोल 106.27 रुपये और डीजल 98.47 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ- पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर

पटना- पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा- पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं, इसके साथ ही आप फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होग जिसके बाद आपके शहर का रेट आपके फोन पर मैसेज के जरिए आ जाएगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

गौरतलब हो कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है। एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।