Hindi News

indianarrative

India-England टेस्ट सीरीज पर इस महान खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, कहा- इग्लैंड को उसी के घर में मात देगी Team India

इग्लैंड को उसी के घर में मात देगी टीम इंडिया!

कीवी टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का खिताब गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल ने कहा है कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने की क्षमता रखती है।

इयान चैपल ने कहा कि, शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के चलते भारत के पास आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने का मौका है। उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल गंवा दिया हो, लेकिन उसकी तेज गेंदबाजी हाल के वर्षों में काफी बेहतरीन हुई है, जिससे वह बीते समय की वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलियाई टीम जैसी दिखती है।

इयान चैपल ने क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, 'हाल के वर्षों में भारतीय टीम तेज गेंदबाजी करने वाली कुशल टीमों की श्रेणी में शामिल हो गई है। इसके परिणामस्वरूप ही उसने ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। और अब उसके पास इंग्लैंड को उसकी ही मांद में हराने का बराबरी का मौका है।' उन्होंने कहा, अच्छी तेज गेंदबाजी इकाई के निश्चित रूप से अपने फायदे हैं।

इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और उन्हें वेस्टइंडीज की 1970 से 90 के दशक की गेंदबाजी चौकड़ी के समान निर्भीक करार दिया। चैपल ने कहा, 'न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जैमीसन की तेज गेंदबाजी चौकड़ी ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के आक्रमण का प्रभाव ऐसा था कि इसकी तुलना वेस्टइंडीज की 1970 से 1990 दशक की तेज गेंदबाजी चौकड़ी से होने लगी।'