Hindi News

indianarrative

Unlock हुई UP, खुले जिम, सिनेमाहॉल और स्पोर्ट्स स्टेडियम, मजे लेने से पहले जान लें नियम वरना लग सकता है भारी जुर्माना

UP Unlock

आज से यूपी में जिम, सिनेमाहॉल और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुले जा रहे हैं। कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है ऐसे में योगी सरकरा ने ये सिनेमा हॉल, स्टेडियम को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी स्कूल-कॉलेज (School-College) बंद रहेंगे। भले ही सिनेमा हॉल और जिम आज से खोले जा रहे हों लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों (Corona Rules) की अनदेखी नहीं की जा सकेगी।

एडिशनल अपर सेक्रेटरी होम अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि कम होते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर से एक्टिविटीज को शुरू किया गया है लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों का पूरा पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हफ्ते में 5 दिन तक सिनेमा हॉल, जिम होले जा सकेंगे। लेकिन शनिवार और रविवार पहले की तरह ही वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं अगला आदेश मिलने तक स्विमिंग पूल भी नहीं खोला जाएगा। वहीं शादी समारोह में एक समय में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। वहीं राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों पर पहले की ही तरह फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी। ये सभी निर्देश सीएम योगी की तरफ से 1 जुलाई को की गई बैठक के बाद दिए गए हैं। सीएम ने टीम-9 के साथ बैठक कर इन सभी मुद्दों पर चर्चा की थी।

 

अब प्रशासन की तरफ से भी इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में भी अनलॉक-6 जारी कर दिया गया है, राजधानी की जनता को कोरोना गाइडलाइन में और रियायते दे दी गई हैं। इस संबंध में डीडीएमए की तरफ से नए दिशा निर्देश को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में भी आज से स्टेडियम और खेल परिसर खुल रहे हैं। लेकिन यहां दर्शकों के आने पर पाबंदी जारी रहेगी।