Hindi News

indianarrative

Corona Unlock: बिहार में ढील- दफ्तरों में 100 फीसदी क्षमता के साथ होगा काम, इन शर्तों के साथ खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज

Nitish Kumar

बिहार में कोरोना के कमते मामले के बीच आज अनलॉक-4 की घोषणा कर दी गई है। बिहार सरकार ने पाबंदियों (Relaxation in Restrictions) मे ढील देने का फैसला किया है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है।

50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्‍टोरेंट और खानपान की दुकानें भी खुलेंगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों, सभी कॉलेजों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं और 12 वीं तक के विद्यालयों को भी 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। बिहार में अनलॉक-3 छह जुलाई को खत्‍म हो रहा है। सोमवार को अनलॉक-3 तक के परिणामों की समीक्षा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई। समीक्षा में पाया गया कि राज्‍य में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ ही कुछ मामलों में अभी भी सावधानी की जरूरत है। 

 

सोमवार को सीएम नीतीश ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए बजाया कि बिहार में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है। विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।