Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: लाफिंग बुद्धा के साथ कही ये गलती तो नहीं कर रहे आप, जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन सा लाफिंग बुद्धा रहेगा भाग्यशाली ?

photo courtesy google

दुनियाभर में लोग किसी न किसी धर्म से जुड़े होते है। भारत में लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जैसे धर्म से तालुक रखते है तो वहीं चीनी और जापानी लोग बौद्ध धर्म को मानते है। लोग अपने धर्म के अनुसार ही वास्तु शास्त्र को फॉलो करते है। चीनी और जापानी  शास्त्र फेंगशुई को मानते है। शास्त्र फेंगशुई दुनियाभर में मशहूर है। फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा की काफी मान्यता है। इसपर भारत के लोग भी विश्वास रखते है। लाफिंग बुद्धा को लेकर लोगों को अभी पूरी जानकारी नहीं है, वो सिर्फ लाफिंग बुद्धा को देखकर ही घर लेकर आ जाते है।

ऐसा करना गलता है। घर में चल रही परेशानियों के अनुसार ही लाफिंग बुद्धा को घर लाना चाहिए। लाफिंग बुद्धा अलग-अलग मुद्राओं में 12 तरह के होते है और हर किसी की अलग-अलग मान्यता होती है। चलिए आपको बताते है कि कौन सा लाफिंग बुद्धा आपको किन परेशानियों से बाहर निकालेगा।  

अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा हो या लगातार नुकसान और पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो दोनों हाथ ऊपर किए हुए है तो लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति दुकान या ऑफिस में रखें, इससे बिजनेस बढ़ने लगेगा। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लॉफिंग बुद्धा सौभाग्य का प्रतीक हैं वह खुशहाली लेकर आते है। उनकी मूर्ति से विश्वास में बढ़ोतरी होती है।

धन की पोटली अपने कांधे पर टांगे लॉफिंग बुद्धा किसी भी घर या ऑफिस के लिए शुभ माने गए है। इन्हें रखने से पैसों से जुड़ी हर परेशानी खत्म होने लगती है और कभी पैसों की तंगी नहीं होती। धन की पोटली धन भंडार का प्रतीक है। ऐसे लॉफिंग बुद्धा को घर लेकर आना यानी उनके पीछे-पीछे धन-संपदा को भी आने का रास्ता दिखाना है।

अगर हर काम में असफलता और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ रहा हो तो घर-दुकान में लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना अच्छा होता है। इससे धीरे-धीरे दुर्भाग्य खत्म होने लगता है। लेटे हुए लॉफिग बुद्धा विलासिता के प्रतीक है, और जीवन में बढ़ रहे कष्ट को दूर करते हैं। उनकी लेटी हुई मुद्रा किसी भी चिंता को दूर करने की ताकत रखती है।

जिस मूर्ति में लॉफिंग बुद्धा बच्चों के साथ बैठे दिखाई दें, वो मूर्ति संतान प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। इसे पति-पत्नी अपने कमरे में रख सकते है। बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा वंश वृद्धि के प्रतीक है और जीवन में प्यार बढ़ाने की ताकत भी है। दांपत्य में मिठास के लिए उनका आशीर्वाद बहुत जरूरी है।

थैली लिए लॉफिंग बुद्धा दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर रखना चाहिए, इससे आय-संपदा बढ़ती है। ध्यान रखें कि लॉफिंग बुद्धा के पास जो थैला हो, वह खाली न हो। इस थैले में रखा गया सामान बाहर तक नजर आना चाहिए। इससे घर में सौभाग्य बढ़ता है। दरिद्रता का नाश होता है।

अगर आपको लगता है कि आपके घर में कोई जादू-टोना करता है या किसी की बुरी नजर आपके घर के सदस्यों पर पड़ी है तो आपको ड्रैगन पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर-दुकान में रख दे। सभी नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएंगे। ड्रैगन पर बैठे लॉफिंग बुद्धा विजय और सकारात्मकता का प्रतीक है।

ऐसे व्यक्ति जो कभी निर्णय नहीं ले पाते, जिनकी निर्णय क्षमता बहुत कमजोर होती है वे धातु से बने हंसते हुए बुद्धा की प्रतिमा अपने घर या ऑफिस में रख सकते है। इससे आपकी निर्णय क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी। धातु का ठोस पन आपके दृढ़ निश्चय का प्रतीक है।

घर या दुकान में खुशहाली और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हंसती हुई लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखनी चाहिए। उन्हें इस तरह रखें जैसे वे आने वाले मेहमान को देख रहे है। हंसते हुए लॉफिंग बुद्धा खुशहाली के प्रतीक है। इनके लाने से घर में भी हंसी-खुशहाली बनी रहती है।

जिस मूर्ति में लॉफिंग बुद्धा ध्यान करते हुए दिखाई दे रहे हों, ऐसी मूर्ति रखने से घर-दुकान का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता है और वहां के लोगों का गुस्सा भी कम होता है। इससे एकाग्रता बढ़ती है। अगर आपके घर में ध्यान में मशगूल लॉफिंग बुद्धा हैं तो आपकी विचार क्षमता भी बढ़ती है।

नाव पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को ऑफिस या घर की वर्किंल टेबल पर रखना शुभ होता है, इससे तरक्की के रास्ते खुलते है। ध्यान रहे नाव कुछ इस तरह रखी जानी चाहिए कि वो अंदर आती हुई दिखाई दे। नाव पर बैठे लॉफिंग बुद्धा आपको जीवन की ऊंची-नीच से लड़ने की क्षमता भी देते है।

जिस मूर्ति में लाफिंग बुद्धा एक हाथ में सोने का सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए होते हैं, वे मूर्ति घर-दुकान में खुशहाली और सफलता लेकर आती है। यह लॉफिंग बुद्धा लक के प्रतीक हैं और इन्हें किस्मत चमकाने वाले संत के रूप में जाना जाता है।

अगर घर में कोई बीमार है लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पा रहा हो तो हाथ में वु लु लिए लॉफिंग बुद्धा को बीमार व्यक्ति के तकिए के पास रख दें। जल्द ही जांच में बीमारी का पता चल जाएगा। वु लु एक प्रकार का चीनी फल है जो पीले रंग का होता है।