टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को जोर का झटका देने वाली है। दरअसल, टाटा मोटर्स जल्द ही अपने न्यू रेंज कारों की कीमत में इजाफा करने वाली है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही 'न्यू फॉरएवर' रेंज के मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल, इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी अपने हर मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ाने वाली है। इसको लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। लेकिन सूत्रों की मानें तो टाटा टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी कारें और एसयूवी की कीमतों को बढ़ाएगा।
कार की कीमतों के बढ़ने के पीछे का कारण स्टील और कीमती धातुओं जैसे आवश्यक कच्चे माल में निरंतर बढ़ोतरी होना है। ओवलऑल इनपुट लागत ज्यादा होने के चलते टाटा मोटर्स अपनी कार की कीमतों को बढ़ा रहा है। टाटा मोटर्स हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाला पहला ब्रांड नहीं है। कई ऑटो निर्माताओं ने इससे पहले इसी कारण का हवाला देते हुए अपने यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उन्होंने हाल ही में कारण के तौर पर उच्च इनपुट लागत का हवाला देते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की है।
अन्य ऑटोमोबाइल ब्रांडों में मारुति सुजुकी, होंडा कार्स इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, मर्सिडीज-बेंज ने भी हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी की एलान किया है। मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह जुलाई-सितंबर तिमाही में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। महिंद्रा की कारों की कीमत बढ़ने की संभावना है क्योंकि मूल्य में बढ़ोतरी संभव है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने पिछले महीने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। दोपहिया वाहन कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पूरी रेंज में 3,000 रुपये तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।