Hindi News

indianarrative

ICICI Bank में है खाता तो पढ़ लें यह खबर, 1 अगस्त से होने जा रहा है बड़ा बदलाव

1 अगस्त से ICICI Bank में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Banka) में है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि 1 अगस्त से बैंक कई बड़े बदलाव करने वाला है। बैंक कैश ट्रांजेक्शन, एटीएम इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में आईसीआईसीआई बैंक बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

ग्राहकों को बैंक की ओर से 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है। अगर आप इससे ज्यादा पैसे निकालेंगे तो आपको चार्ज देना होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नि:शुल्क सीमा से अधिक लेनदेन पर शुल्क ₹150 प्रति लेनदेन होगा। ये सभी नियम 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे।

होम ब्रांच से इतना पैसा निकालने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

बैंक ग्राहकों के लिए एक अगस्त से अपनी होम ब्रांच में मूल्य सीमा प्रति माह 1 लाख होगी। इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा। वहीं अगर किसी और ब्रांच से प्रतिदिन 25,000 रुपये तक के नकद लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं है। 25,000 से ऊपर पर रुपये 5 प्रति 1,000 रुपये।

एटीएम और चेक बुक्स

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एटीएम इंटरचेंज ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज लगेगा, बता दें एक महीने में 6 मेट्रो लोकेशन पर पहले 3 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। एक महीने में अन्य सभी स्थानों पर पहले 5 लेनदेन मुफ्त होंगे। 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन। वहीं, एक साल में 25 चेक के लिए ग्राहकों को कई शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा। कैलेंडर माह की पहली नकद निकासी के लिए कोई पैस नहीं लगेगा, इसके बाद शुल्क देना होगा।