बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपरेंटिस भर्ती 2021 के तहत आवेदन मांगे है। ऑनलाइन आवेदन आज यानी 6 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके है। इसमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, असम, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में स्थित ब्रांचों के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी पढ़ लें।
एसबीआई में पद- भारतीय स्टेट बैंक अपरेंटिस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6100 पदों को भरा जाएगा। इनमें अनरिजर्व्ड कैटेगरी के लिए 2577 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 604 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग- 1375, अनुसूचित जाति- 977 और अनुसूचित जनजाति के लिए 567 पद आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा- योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 31 अक्टूबर, 2020 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी।
चयन प्रक्रिया- अपरेंटिस पदों पर भर्ती होने के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में, जनरल इंग्लिश की परीक्षा को छोड़कर, अंग्रेजी और हिंदी लैग्वेज में सवाल होंगे। एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/4 अंक काट लिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा अगस्त 2021 के महीने में आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को पद के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा।
कैसे करें आवेदन- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।