सोना चांदी खरीदने की जो लोग सोच रहे हैं उनके लिए यह अच्छा समय है, क्योंकि सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में शादी के लिए गहना खरीदना या फिर पैसे इंवेस्ट करने की आप सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा। वहीं, आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेजी देखने को मिलने वाली है।
पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद सोना अभी 47000-48000 रुपये के बीच प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना 9 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। लेकिन अब खबरों की माने तो आने वाले सप्ताह में इसके दामों में इजाफा होने वाला है। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में एक बार फिर से तेजी आएगी। एक्सपर्ट की मानें तो अगर अभी आप निवेश करते हैं तो दिवाली तक आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
सोने के भाव को लेकर विशेषज्ञों की मानें तो यलो मेटल की कीमत गिरने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों कारक जिम्मेदार हैं। आम तौर पर जुलाई के महीने में सर्राफा बाजार में सुस्ती नजर आती है क्योंकि इस महीने भारत में शादी-ब्याह का सीजन नहीं रहता है। यही वजह है कि सोने की मांग घटती है, बाजार के जानकारों की मानें तो इस समय सोने में निवेश करना सबसे फायदेमंद साबित होगा।
दिवाली तक इतना पहुंच सकता है सोने का भाव
वहीं, दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत सहित दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर इसी वेरियंट से आने की आशंका व्यक्त की गई है। अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर के शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिलेगा। इससे बाजार में बड़ी गिरावट देखी जाएगी, यदि ऐसा हुआ तो निवेशक एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख कर सकते हैं। यही वजह है कि जानकार कह रहे हैं कि दिवाली तक सोना फिर से 52000 प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है।