Hindi News

indianarrative

Samsung के इस 4 कैमरे वाले फोन पर मिल रही भारी छूट, कम कीमत के साथ मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Samsung के इस 4 कैमरे वाले फोन पर मिल रहा है भारी छूट

अगर आप फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और वो भी सैमसंग का तो यह आपके लिए अच्छी खबर है, मार्केट में हर दिन एक से बढ़कर एक नए फोन लॉन्च होते रहते हैं लेकिन ग्राहकों को कम दाम के साथ अच्छे फीचर्स वाले फोन की ज्यादा तलाश रहती है। ऐसे में आपको बता दें कि, सैमसंग ने आज Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।  आइए जानते हैं इस फोन की खासियत के बारे में…

सैमसंग गैलेक्सी F22 के खासियत की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G80SoC प्रोसेसर मिलता है। वहीं, इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। इसके साथ इस फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच और बॉटम में पतला चिन दिया गया है। इसके साथ पीछे की ओर इसमें स्कॉयर-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

देखिए कितनी होगी कीमत

सैमसंग इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल को 12,499 रुपये में और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को 14,499 रुपये में पेश किया है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, पहले डेनिम ब्लू और दूसरा डेनिम ब्लैक। इसे आप फ्लिपकार्ट औऱ सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी इस फोन पर 1000 रुपये का ऑफर भी दे रही है।

स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है. इसमें 6.4-इंच का HD+ (700×1,600 pixels) sAMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के भीतर फिट किया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है।