अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है और बैंक भी लोन देने से मना कर रहा है तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। इस मुसिबत से आसानी से छुटकारा मिल सकता है। आपके पास रखा सोना आपके मुसीबत में साथ दे सकता है। गोल्ड पर तुरंत लोन मिल जाता है और जरूरत पूरी हो जाने पर आप आसानी से लोन चुका कर अपना कीमती सोना फिर से वापस पा सकते हैं।
इस वक्त बैंक से लेकर फाइनेंस कंपनियों तक गोल्ड लोन मिनटों में मुहैया करा देता हैं। स्टेट बैंक और इंडिया से लेकर गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मुथुट बड़े ही आसानी से आपको गोल्ड लोन दे देते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत यह कि आपको कहां सस्ता ब्याज दर मिल रहा है। आज हम आपको यही बताएंगे की बैंक से लेकर गोल्ड फाइनेंस कंपनियों की दरें क्या हैं जहां से आप सस्ता गोल्ड लोन ले सकते हैं…
सबसे पहले बात करते हैं मण्णपुरम फाइनेंस कंपनी की, यहां पर आपको 29 फीसदी तक ब्याज दर के साथ गोल्ड लोन मिलता है। मुथुट फाइनेंस में 24% से 26% ब्याज दर, एक्सिस बैंक 13 फीसदी, एसबीआई 7 से 7.5 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 7.4 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 8.9 से 17.23 फीसदी,केनरा बैंक 7.35 फीसदी ब्याज दर के साथ गोल्ड लोन मिलता है।
कितना मिलता है लोन
हर बैंक या गोल्ड फाइनेंस कंपनी के अलग नियम होते हैं, एसबीआई 20,000 रुपए से 20 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन देता है। तो वहीं गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस 1,500 रुपए की न्यूनतम रकम भी गोल्ड लोन के रूप में देता है। उसकी अधिकतम लोन की कोई सीमा नहीं है। देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक आपके सोने पर 10 हजार रुपए से 1 करोड़ तक का लोन देता है।
ऐसे मिलता है लोन
गोल्ड लोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ नहीं करना होता है। इसके लिए आप अपना सोना लेकर बैंक या गोल्ड फाइनेंशिंग कंपनी के दफ्तर जाएं, वहां आपका चोना चेक होगा। फिर कुछ जरूरी दस्तावेज भराया जाता है। इसके बाद आपको तुरंत लोन मिल जाता है। कंपनियां आपके सोने का जितना वैल्यू होता है उसी के आधार पर लोन मुहैया कराती हैं।