Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचा कोरोना वायरस, 7 सदस्य हुए पॉजिटिव, आइसोलेशन में पूरी टीम

इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचा कोरोना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर कोरोना का अटैक हुआ है। टीम के कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। टीम जुड़े 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। इनमें 3 खिलाड़ी और 4 मैनेजमेंट से जुड़े लोग हैं। ब्रिस्टल में हुए PCR टेस्ट के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी जानकारी खुद साझा की है। इंग्लैंड बोर्ड ने इन 7 सदस्यों के संपर्क में आए खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया है।

 

इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को कार्डिफ में खेलना है। दौरे पर पाकिस्तान को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड ने मंगलवार को बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक नई टीम की घोषणा करने की योजना बनाई और कुछ ही देर में वनडे की अलग टीम बना ली। ईसीबी के चीफ  चीफ एग्जिक्यूटिव टॉम हेरिसन ने कहा, 'हम वायरस के डेल्टा प्रकार से होने वाले खतरे से अवगत हैं। जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने का खतरा है।’

 

इंग्लैंड टीम में कोरोना के नए मामले तब सामने आए हैं जब एक दिन पहले ही वहां के प्रधानमंत्री ने कोरोना की बंदिशों को हटाते हुए खेलों के स्टेडियम में दर्शकों की फुल एंट्री को हरी झंडी दी है। 19 जुलाई से इंग्लैंड में सभी खेलों के मैदानों में दर्शकों की सौ फीसद मौजूदगी होगी। भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी स्टेडियम क्रिकेट फैंस से खचाखच भरे होंगे। लेकिन, सरकार के इस फैसले के बाद इंग्लैंड टीम में कोरोना की एंट्री की खबर से हड़कंप मच गया है।

ईसीबी ने कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है।