कोरोना वायरस के नए खतरनाक वेरिएंट डेल्टा प्लस ने उत्तर प्रदेश के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। डेल्टा प्लस वेरिएंट अब यूपी में भी पैर पसारने लगा है। प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 2 केस मिले है। बताया जा रहा है कि इन मरीजों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में भेजे गए, जहां टेस्ट में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई। इनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरा मरीज मौत से जंग लड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर की रहने वाली 23साल की एमबीबीएस स्टूडेंट के शरीर में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट से जिस एक मरीज की मौत हुई, वो यूपी के देवरिया का रहने वाला था। उसकी उम्र 66साल थी। बताया जा रहा है कि 17मई को वो पॉजिटिव हुआ था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जून में ही उसकी मौत हो गई, मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था। बुधवार को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद दो मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई। वहीं 27मरीजों में डेल्टा और एक मरीज में कप्पा वेरिएंट पाया गया है।
कोरोना संक्रमण भले ही निचले स्तर पर पहुंच चुका हो, लेकिन यह समाप्त नहीं हुआ है।
प्रदेश में डेल्टा+ वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं।
हमें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना होगा: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@navneetsehgal3@sanjaychapps1@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) July 7, 2021
एक मरीज में कप्पा वेरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि कप्पा वेरिएंट ने यूके और यूएस में काफी कहर बरपाया था। डेल्टा प्लस और कप्पा वेरिएंट मिलने का यूपी में ये पहला मामला है। इस खबर के बाद डॉक्टर्स की भी चिंता काफी बढ़ गई है। मामले को लेकर माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने कहा कि IGIB दिल्ली ने 30मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी की। जिनमें 27मरीजों में डेल्टा, 2मरीजों में डेल्टा प्लस और एक मरीज में डेल्टा के कप्पा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इनके सैंपल्स अप्रैल और मई में जांच के लिए भेजे गए थे।