एलियन्स के अस्तित्व को लेकर लोगों के बीच अभी भी बहस जारी है। सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे है, टीवी चैनल्स पर डिबेट जारी है। इन सब के बीच नासा के प्रमुख बिल नेल्सन का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में दावा किया है कि एक दिन इंसान जरूर एलियंस से मिलेंगे। बिल नेल्सन ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि ब्रह्मांड में दूसरी दुनिया के लोग मौजूद है। धरती के अलावा भी कुछ ग्रहों पर जीवन जरूर होगा। इन सबको लेकर नासा लगातार रिसर्च कर रहा है। अंतरिक्ष से आने वाले सिग्नलों, संदेशों और एलियन यानों की घटनाओं पर नजर रख रहा है।
NASA chief Bill Nelson believes humanity will ultimately find intelligent life in universe@NASA @SenBillNelsonhttps://t.co/lw5ffxyfGK
— Sputnik (@SputnikInt) July 8, 2021
बिल नेल्सन ने कहा कि बस इंतजार संदेश या सिग्नल मिलने का है। उन्होंने आगे कहा कि ये बात तो तय है कि एक समय ऐसा आएगा जब इंसान दूसरे ग्रह के इंटेलिजेंट लाइफ से संपर्क कर पाएगा। अभी 5 जुलाई को मंगल ग्रह पर नासा के इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर ने अपनी नौवीं उड़ान भरी। ये उड़ान अब तक की सबसे लंबी, ज्यादा दूरी और स्पीड वाली उड़ान थी। इस इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर से उम्मीद है कि वो एक दिन मंगल ग्रह पर जीवन का कोई संदेश देगा। आपको बता दें कि साल 2004 से लेकर 2021 तक यूएफओ दिखने की 144 घटनाएं हुई। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
.@NASA is working to expand human exploration farther than ever before!
Investments in Gateway—the lunar space station that will help uncover scientific discoveries at the Moon—will help further develop & test the tech & science for a human trip to Mars.https://t.co/enbnKhAOOG
— Bill Nelson (@SenBillNelson) July 9, 2021
हाल ही में वैज्ञानिकों ने 10 अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी यूएफओ को उड़ते हुए कैप्चर किया गया है। इसको लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि लाइव फीड के दौरान दक्षिणी अटलांटिक महासागर के ऊपर एक सर्कल में 10 यूएफओ नजर आए है। इसको लेकर नासा ने स्पेस वॉचर द्वारा तीन जुलाई को स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के ऊपर स्पेस स्टेशन के नजदीक कम से कम 10 अज्ञात वस्तुएं देखी गई है, जो अयूएफओ हो सकती है। वैज्ञानिकों के इस यूएफओ से भरे दावों ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एलियंस के अस्तित्व को लेकर बहस शुरू कर दी है।