Hindi News

indianarrative

UP में बदला Night Curfew का समय, देखिए अब कब से कब तक रहेगा कर्फ्यू

UP में बदला Night Curfew का समय

उत्तर प्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह प्रभावी रहेगा। यह निर्णय सीएम योगी ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक में लिया।

कोरोना संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया है। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर 6 बजे तक लागू रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह प्रभावी रहेगा। इसका फैसला सीएम योगी ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक में लिया। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों से कोरोना प्रोटोकाल फॉलो कराए जाने के सख्त आदेश दिए हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ के लिए मास्क, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यही अनिवार्यता ग्राहकों के लिए भी लागू होगी। बताते चलें कि, स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, यूपी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई है। वहीं संक्रमण के 100 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 17,07,225 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्‍य में आज संक्रमण से पीलीभीत में दो और मैनपुरी तथा गोरखपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बताते चलें कि, यूपी सरकार ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को पचास फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड के संचालन की भी अनुमति 21 जून से दे दी गई थी। कोरोना के मामले कम होते ही सरकारी दफ्तरों में शत प्रतिशत उपस्थिति का यूपी सरकार ने नियम लागू कर दिया है।