देश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अगले साल से सभी केंद्रीय सरकारी नौकरी के लिए अब एक ही परीक्षा होगी जिसका नाम है NRA CET 2021। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) अगले साल की शुरुआत से पूरे देश में आयोजित की जाएगी।
इस कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के स्कोर कार्ड के आधार पर SSC, Bank & Railway अगले phase की परीक्षा लेंगी। दरअसल, सरकारी नौकरी को लेकर ज्यादातर विद्यार्थी अब काफी चिंतित रहते हैं, क्योंकि जब भी सरकारी नौकरी निकाली जाती हैं, तो उसकी भर्ती में काफी समय लगा दिया जाता है। इस प्रकार भर्तियों के तहत आवेदन करने वाले लोगों का पैसा तथा समय दोनों ही काफी खराब होते हैं। उम्मीदवारों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन किया जाएगा। यह एक ऐसी परीक्षा है जिसके अंकों के आधार पर देश में खाली पड़े विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से सरकार सभी छात्रों का समय बचाना चाहती है। देश में कोरोना वायरस की वजह से सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी ताकि किसी तरह लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। लेकिन अब कोविड-19 महामारी की वजह से परीक्षाओं में देरी होने के कारण हायरिंज प्रोसेस काफी धीरे हो चुका है। अब इसी हायरिंग प्रोसेस में तेजी लाने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया है ताकि इसके माध्यम से देश में खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्तियां की जा सके।