विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबडलन 2021 के फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी को हराकर करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने खिताबी मुकाबले में रविवार को इटली के मैटियो बेरेटिनी को तीन घंटे 23 मिनट तक चले फाइनल में 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। यह उनका छठा विंबलडन खिताब है, जबकि कुल 20वां ग्रैंड स्लैम। इसके साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो दोनों जोकोविच और मैटियो बेरेटिनी ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ऐसा एक बार भी नहीं हुआ जब मैच एकतरफा दिखाई पड़ा हो। फाइनल का रोमांच लगातार बना रहा और लीड लेने का सिलसिला भी बदलता रहा। मैच के दौरान कई बार ऐसे मोड़ आए जब मैटियो बेरेटिनी ने बाजी पलटने का प्रयास किया और वे उसमें सफल भी रहे। पहले सेट में तो उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए जोकोविच को भी चौंका दिया था। लेकिन इसके बाद जेकोविच ने फिर वापसी की और हर सेट के साथ अपनी लीड बढ़ाते गए।
मैच खत्म होते-होते स्कोर कार्ड कुछ ऐसा दिखा- 6-7 (4/7), 6-4, 6-4, 6-3। ये बताने के लिए काफी है कि जोकोविच ने हर बार गेम में वापसी की और अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया।
Another classic champion's interview from @DjokerNole 🎤
(Well, he has had a lot of practice…)#Wimbledon pic.twitter.com/cvYU0NCGd9
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021
अब नोवाक जोकोविच के पास पुरुषों में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। यूएस ओपन के जरिए वह यह कमाल कर सकते हैं। वैसे यहां पर नडाल और फेडरर की चुनौती भी रह सकती है लेकिन ये दोनों फिटनेस और उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 34 साल के नोवाक जोकोविच के साथ इस तरह की कोई समस्या नहीं है। वे अभी जोरदार फॉर्म में हैं और उनके सामने कोई भी टिक नहीं पा रहा है।
इटली के लिए बड़ा अवसर
पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है जबकि इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। बेरेटिनी से पहले एड्रियानो पेनेटा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी इतालवी खिलाड़ी थे। वह 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। पच्चीस वर्षीय बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे।