Hindi News

indianarrative

23 संस्थाओं के कारोबारियों का फर्जी खेल, GST फर्जीवाडे से सरकार को लगा दिया इतने करोड़ का चूना

GST फर्जीवाडे से सरकार को लगा दिया करोड़ों का चूना

कुछ कारोबारियों ने ऐसा खेल रचा कि सरकार को करोड़ों की चपत लगा दी। दरअसल, जीएसटी में फर्जीवाड़ा कर कुछ कारोबारियों ने सरकार को करोडों को चूना लगाया है। यह एक दो नहीं बल्कि 23 संस्था इसमें शामिल हैं। जीएसटी अधिकारियों ने 551 करोड़ रुपए के नकली चालान बनाने और 91 करोड़ रुपए के अस्वीकार्य इनपुट टैक्स क्रेडिट को पारित करने में शामिल इन 23 संस्थाओं के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

इस बात का खुलासा खुद वित्त मंत्रालय की ओर से किया गया। विभाग के अनुसार विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली (पश्चिम) ने टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लाभ में घपलेबाजी के मामले का पता लगाया। इस नेटवर्क में शामिल फर्मों में मेसर्स गिरधर एंटरप्राइजेज, मेसर्स अरुण सेल्स, मेसर्स अक्षय ट्रेडर्स, मेसर्स श्री पद्मावती एंटरप्राइजेज और 19 अन्य शामिल हैं। इन 23 फर्मों का गठन बिना माल की बिक्री के बिल निकालने और आगे आईटीसी देने के लिए किया गया था। ये संस्थाएं विभिन्न वस्तुओं में काम कर रही थी।

इसी दौरान फर्मों ने 551 करोड़ रुपए के माल-रहित चालान बनाने और लगभग 91 करोड़ रुपए की अस्वीकार्य आईटीसी पास करने का फार्जीवाड़ा किया। इन पर काम करने के तौरा-तरीकों में लापरवाही पाई गई। साथ ही कंपनियों पर अस्वीकार्य क्रेडिट का गलत तरीके से लाभ उठाते हुए उसे पारित कराने का आरोप है। इस सिलसिले में विभाग की ओर से आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

मंत्रालय का कहना है कि, दिवंगत दिनेश गुप्ता, शुभम गुप्ता, विनोद जैन और योगेश गोयल फर्जी चालान बनाने/बेचने के कारोबार से जुड़े थे। तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से बयान दिया है। लिहाजा तीनों को 10 जुलाई को सीजीएसटी अधिनियम की धारा 132 के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले पर आगे की जांच की जा रही है। साथ ही दूसरे मामलों की भी छानबीन की जा रही है।